नई दिल्ली@सरकार ने विज्ञापन मे खर्च किए 911.17 करोड़ रुपये

Share


नई दिल्ली, 22 जुलाई 2022। केद्रीय सूचना एव प्रसारण मत्री अनुराग ठाकुर ने केद्र सरकार के छपे विज्ञापनो मे खर्च हुए रकम की जानकारी दी है. अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि सरकार ने पिछले तीन वर्षो मे समाचार पत्रो, टेलीविजन चैनलो और वेब पोर्टलो मे विज्ञापनो पर 911.17 करोड़ रुपये खर्च किए है.
केद्रीय मत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर मे यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 से जून 2022 तक विज्ञापनो का भुगतान केद्रीय सचार ब्यूरो द्वारा किया गया था. ठाकुर ने कहा कि सरकार ने 2019-20 मे 5,326 अखबारो मे विज्ञापनो पर 295.05 करोड़ रुपये, 2020-21 मे 5,210 अखबारो मे विज्ञापनो पर 197.49 करोड़ रुपये खर्च किए गए है.
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2021-22 मे 6,224 अखबारो मे विज्ञापनो पर 179.04 करोड़ रुपये और जून 2022-23 मे खर्च किए. अब तक 1,529 अखबारो मे विज्ञापनो पर 19.25 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है.
इसी अवधि के दौरान, सरकार ने 2019-20 मे 270 टेलीविजन (टीवी) चैनलो मे विज्ञापनो पर 98.69 करोड़ रुपये, 2020-21 मे 318 टीवी चैनलो मे विज्ञापनो पर 69.81 करोड़ रुपये, 2021-22 मे 265 समाचार चैनलो मे विज्ञापनो पर 29.3 करोड़ रुपये और 2022-23 मे जून तक 99 टीवी चैनलो मे विज्ञापनो पर 1.96 करोड़ रुपये खर्च किए.
मत्री ने काग्रेस सदस्य दिग्विजय सिह के एक प्रश्न के लिखित उत्तर मे कहा कि वेब पोर्टलो पर विज्ञापनो पर सरकार का खर्च 2019-20 मे 54 वेबसाइटो पर 9.35 करोड़ रुपये, 2020-21, 2021 मे 72 वेबसाइटो पर विज्ञापनो पर 7.43 करोड़ रुपये था. 18 वेबसाइटो मे विज्ञापनो पर 1.83 करोड़ रुपये और 2022-23 मे जून तक 30 वेबसाइटो पर 1.97 करोड़ रुपये.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply