कोरबा@चर्च निर्माण को लेकर भाजपाइयों ने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर नगर निगम का घेराव कर किया प्रदर्शन

Share

कोरबा,22 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कोरबा में चर्च निर्माण को लेकर भाजपाइयों ने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर नगर निगम का घेराव कर दिया। नगर निगम पर निर्माण कार्यो पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान सड़क पर दुपहिया वाहनों को खड़ा कर आवागमन भी बाधित कर दिया गया । नगर निगम के साकेत परिसर के भीतर घुसने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जोर आजमाइश की गयी ढ्ढ वहीं प्रदर्शन को नियंत्रित करने में पुलिस बल काफी मस्सक्कत करनी पड़ी तढ्ढकि मौके पर तनाव के हालात निर्मित न हो ढ्ढ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल का कहना है कि वार्ड 12 (शारदा विहार-अमरैयापारा) के श्री कृष्ण मंदिर के सामने निर्माणाधीन चर्च का विरोध हो रहा है।जबकि चर्च का निर्माण ऐसे वार्ड में किया जा रहा है, जहां क्रिश्चियन समुदाय के लोग ही नहीं रहते , जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि, भविष्य में धन के प्रलोभन द्वारा धर्मांतरण करने का प्रयास निश्चित ही किया जा सकता है। प्रदर्शन के दौरान भाजपा,हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शनकारी रोड जाम कर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करते नजर आए मामला कुछ भी हो, पर सच तो यह है के जैसे जैसे विधानसभा चुनाव पास आता जा रहा है,वैसे वैसे राजनीति के मायने भी बदलने लगे और छेत्र की आम नागरिक इन मुसीबतों को झेलने में मजबूर है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply