नई दिल्ली, 22 जुलाई 2022। तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के एक दिन बाद फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने कहा कि वह पहले की तरह काम करते रहेगे। जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को ट्वीट के माध्यम से धार्मिक भावनाओ को आहत करने के आरोप मे गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ उत्तरप्रदेश प्रदेश मे सात और एफआईआर दर्ज की गई है।
तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए मोहम्मद जुबैर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। कहा, “मै अपना काम वैसे ही करूगा जैसे मै करता था क्योकि माननीय अदालत ने कोई प्रतिबध नही लगाया है।”
बता दे कि गुरुवार को मोहम्मद जुबैर की रिहाई का आदेश देते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, “यह कानून का एक निर्धारित सिद्धात है कि गिरफ्तारी की शक्ति का सयम से पालन किया जाना चाहिए। वर्तमान मामले मे उसे निरतर हिरासत मे रखने और विभिन्न न्यायलयो मे कार्यवाही के अतहीन दौर के अधीन रखने का कोई औचित्य नही है।
शीर्ष अदालत ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ यूपी मे विशेष जाच को भग कर दिया और यूपी के सभी मामलो को दिल्ली स्थानातरित कर दिया। पीठ नेउत्तरप्रदेश प्रदेश सरकार के अनुरोध को भी खारिज कर दिया कि मोहम्मद जुबैर को “ट्वीट करने से रोका जाए।
