कुसमी@ट्रक की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,22 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कुसमी अम्बिकापुर मार्ग में करकली गाँव मे आज शाम एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है दरसल जानकारी के मुताबिक दोनो भाइयों में एक भाई का दिमागी रूप से कमजोर था और वह अपने घर से किसी गाँव की और निकल गया था जब घर वालों को पता चला तब भाई अपने भाई की खोज करने मोटरसाइकिल से निकल गया और उसे खोज कर वापस घर आ ही रहा था कि रास्ते मे एक ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल सवार दोनो भाई आ गये जिसमे दिमागी रूप से कमजोर भाई की मौके पर ही मौत हो गईं वही दुसरे गम्भीर रूप से घायल भाई की मौत अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई,घटना की खबर पाकर कुसमी पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की जांच में जुट गई है,और ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है,दुर्घटना में मृत दोनो भाई कुसमी के बताये जा रहे है घटना की खबर सुनकर लोगो में गम का माहौल निर्मित हो गया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply