अम्बिकापुर@सीबीएसई 10-12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,जिले के छात्र-छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन

Share

अम्बिकापुर,22 जुलाई 2022(घटती-घटना)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा सत्र 2021-22 के 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में सरगुजा के सीबीएसई के 10-12वीं के छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है। जिला मुख्यालय अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, ओरियंटल पब्लिक स्कूल का परिणाम संतोषजनक रहा। जबकि कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 12वीं में विद्यालय के कुल 139 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 134 उर्त्तीण रहे। संदीप यादव ने 97 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर मेहूल पाण्डे 96 प्रतिशत इसके साथ ही कृतिका गुप्ता एवं मोहन अग्रवाल, प्रियांषु ठाकुर 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं अन्य विद्यार्थी में तृप्ती जायसवाल 94, स्वराज खियानी 93, निशा गुप्ता 92.8, विनायक राज 92.4, निखिल राजवाड़े 92, संध्या यादव 91.8, रिशिका गर्ग 91.8, आयुष अग्रवाल 91.6, अमन केसरी 91.2 एवं असमी वर्मा 91.2 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं 10वीं में विद्यालय के कुल 251 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से सभी 249 उर्त्तीण रहे। हर्षिता श्रीवास्तव ने 97.8 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर अदिती अग्रवाल 97.4 प्रतिशत एवं एलिना श्रीन खान 97 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया।
अन्य विद्यार्थियों में दिव्यांशु गुप्ता 96.4, आर्या सिन्हा 96.2, दिपांकर गुप्ता 96.2, प्रांजली यादव 95.2, च्रनव कुमार 95, यशिका निगम 94.4, लकी यादव 94, वंषिका अग्रवाज 93.4, अंकुश सिंघल 93.2, अदिती राय 92.8, अनिश राजवाडें 92.6, अर्थव सोनी, 92.6, अर्चिता सिन्हा 92.4, निखिल अविजित मिश्रा 92.2, सीप्पी सोनी 92, प्रेक्षा पाण्डे 91.8, श्रीवी पटेल 91.8, हनी पोपटानी 91.6, दीपसीखा पन्ना 91.6, यश अग्रवाल 91.6, प्रगती श्रीवास 91.2, आदित्य अग्रवाल 91.2, श्रृती जायसवाल 91, मधुलिका पाठक 90.6, शौर्य गुप्ता 90.4, विशेष गुप्ता 90.4, अदिती श्रीवास्तव 90.4, आयुसिका दुबे 90.4, आस्था शर्मा 90.2, आदित्य प्रताप सिंह 90.2, लवीना मनसानी 90 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर जीवा नें विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाइ एवं शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
होलीक्रॉस स्कूल में 10 वीं व 12 वीं में रहा
बेहतर प्रदर्शन

होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। कक्षा ¸१२वीं में कुल 236 विद्यार्थी अध्ययनरत थे, जिसमें अधिकतम 98 प्रतिशत अंक के साथ तमिश्रा चक्रवर्ती एवं वीरता श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी क्रम में अविशा दुबे 96.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, अक्षत मिश्रा तथा प्रखर गुप्ता 96.6 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान अनन्ता पोद्दार और श्रीजल अग्रवाल 96.4 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान एवं जाहनवी सिंघानिया ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया है।90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 45 है। 80 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक पानेवाले विद्यार्थियों की संख्या 99 है एवं 70 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पानेवाले 175 विद्यार्थी है। वहीं कक्षा 10 वीं में कुल 298 विद्यार्थी अध्ययनरत थे, जिसमें अधिकतम 98 प्रतिशत अंक के साथ कीर्ति विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। आर्या लाल 97.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, शशांक गोंड 96.8 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे। इसके बाद साक्षी राय ने 96.2 प्रतिशत तथा श्रेया सिन्हा ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसके पश्चात प्रियांशी अग्रावाल 95.8 प्रतिशत, देवेश विश्वकर्मा 95.6, श्रेया सिंह 95.4 प्रतिशत, सृष्टि राजवाड़े 95.4 प्रतिशत, आकांक्षा सवर्ण ने 95.2 प्रतिशत तथा तोसी गर्ग ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है। विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जेस्सी ने सभी को शुभकामनाएं दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।
हरकेवल विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा
संत हरकेवल विद्यापीठ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, नमनाकला, अम्बिकापुर का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा। कु. प्रीति मिया ने विद्यालय में सर्वाधिक 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय में दूसरे स्थान पर श्रेया दारुका, तीसरे स्थान पर रोहित लकड़ा रहे। वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 93प्रतिशत रहा। वहीं पर विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 75 प्रतिश रहा। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में रिषभ तिवारी ने 81प्रतिश अंक के साथ, चन्द्रप्रभा राजवाड़े 78 प्रतिशत के साथ द्वितीय, हर्ष जैन एवं सुदर्शन मिश्र 74 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर उत्तीर्ण रहे। संस्था के प्राचार्य जयराम मिश्र, संस्थापक संत हरकेवल दास महाराज ने उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply