Breaking News

अम्बिकापुर@बढ़ती मोबाइल की लत व नशामुक्ति के लिए छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक

Share


अम्बिकापुर,22 जुलाई 2022(घटती-घटना)। नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान नवा बिहान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में स्कूल कालेजों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, यातायात उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मो. कलीम खान, यातायात प्रभारी जयराम चरमाको द्वारा ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल में नशामुक्ति अभियान नवा बिहान, साइबर क्राइम, यातायात नियमो की जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसपी ने नशे के दुष्प्रभाव, मोबाइल की बढ़ती लत, एवं नशामुक्ति के लिए हैल्पलाइन नंबर 6266886061 के जरिये नवा बिहान की कार्ययोजना को साकार करने हेतु आवश्यक जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को अभियान में शामिल होने प्रोत्साहित किया गया। सरगुजा पुलिस द्वारा मैडिटेशन, कॉउंसलिंग के माध्यम से लगभग 150 लोगों को नशे की लत से दूर करने एवं समाज की मुख्य धारा में लाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल डॉ इशरार अहमद खान, वाईस प्रिंसिपल तहसीन अहमद खान, नवा बिहान को-ऑर्डिनेटर अनिल मिश्रा, कॉउंसलर सुनिधि शुक्ला, सीनियर सोशल वर्कर विद्या दीदी, वंदना दत्ता, मंगल पाण्डेय, अमृता, सरस्वती, सैफ हुसैन अंसारी, गगनदीप कौर, प्रियंका सिंह, अर्पणा मिश्रा, कांची केशरी, मुकेश अग्रवाल, मुकेश माथुर, एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक कर किया गया जागरुक
साइबर क्राइम प्रभारी मो. कलीम खान द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होने वाले साइबर अपराध, एटीएम फ्रॉड, सोशल मीडिया के सुरक्षा निर्देशों के संबंध में जागरूक किया गया, यातायात प्रभारी जयराम चरमाको द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमो का पालन करने आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कर नशे के दुष्प्रभाव पर जागरुकता कार्यक्रम किए गए।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!