5 घटे चली मुठभेड़ मे पजाब पुलिस ने मार गिराया
अमृतसर, 21 जुलाई 2022। पजाबी सिगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मे शामिल गैगस्टर जगरूप सिह रूपा और मनप्रीत सिह मन्नू कनाडा मे अडरग्राउड हो चुके गैगस्टर गोल्डी बराड़ की सलाह पर सलाह पर भारत-पाकिस्तान इटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करने की फिराक मे सरहदी गाव पहुचे। दोनो बॉर्डर क्रॉस कर पाते, उससे पहले ही पजाब पुलिस ने करीब 5 घटे चले एनकाउटर मे दोनो को मार गिराया।
मूसेवाला की हत्या के बाद उसकी जिम्मेदारी लेने वाले कनाडा मे बैठे गैगस्टर लॉरेस के करीबी गोल्डी बराड़ की सलाह पर जगरूप सिह रूपा और मनप्रीत सिह मन्नू पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक पड़ते अमृतसर के भकना गाव पहुचे।
विदेश भागने की फिराक मे अमृतसर जिले के जिस भकना गाव मे एनकाउटर किया, वह सरहद के करीब है। भारत-पाकिस्तान इटरनेशनल बॉर्डर वहा से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है। खेतो के जरिये बिना पुलिस की नजर मे आए वहा से बॉर्डर के नजदीक पहुचना मुश्किल काम नही था।
पाकिस्तान मे बैठा आतकी हरविदर सिह रिदा कर रहा था मदद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान मे बैठा आतकी हरविदर सिह रिदा अपने स्लीपर सेल के जरिये दोनो आरोपियो को इटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान मे घुसाने के लिए मदद कर रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले मे कुछ भी कहने से बच रही है।
