उज्जैन@12 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

Share

इस काम के लिए मागी थी घूस
उज्जैन, 21 जुलाई 2022। मध्यप्रदेश मे सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर चलने के बाद भी घूसखोरी पर लगाम नही लग रहा है। आए दिन किसी न किसी सरकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घूस लेने की खबरे आती रहती है। इसी कड़ी मे आज फिर एक पटवारी रिश्वत लेते हुए रगे हाथो गिरफ्तार किए गए।
जानकारी के अनुसार उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी नितिन खत्री को 12 हजार की रिश्वत लेते हुए रगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने आवेदक रविद्र देशपाडे से 15 हजार रुपए की रिश्वत मागी थी। उन्होने आवेदक से पत्नी के नाम की जमीन का नामातरण एव नपती के लिए रिश्वत मागी थी। पटवारी ने आवेदक से उक्त काम के एवज मे 15 हजार रिश्वत मागी थी कितु बात 12 हजार रुपए मे पक्की हुई थी।

पटवारी के निजी कार्यालय कार्रवाई करते हुए मे लोकायुक्त की टीम


आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। फिर प्लान के मुताबिक पटवारी नितिन खत्री को महाकाल वाणिज्य केद्र स्थित निजी कार्यालय मे ट्रेप किया गया। फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय मे 11 जुलाई को शिकायत की थी। लोकायुक्त पुलिस आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जाच मे लिया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply