मुरादाबाद,@मिसाल:डॉक्टर ने गरीबो की मदद के लिए बढ़ाया कदम, सरकार को 600 करोड़ रुपए की सपçा की दान

Share


मुरादाबाद, 21 जुलाई 2022। उत्तरप्रदेश प्रदेश के मुरादाबाद के एक डॉक्टर अरविद गोयल ने गरीबो की मदद के लिए अपनी पूरी संपत्ति यूपी सरकार को दान मे दे दी है. दान मे दी गई पूरी संपत्ति की कीमत करीब 600 करोड़ रुपए है. वह पिछले 50 सालो से काम कर रहे है.
पत्रकारो से बात करते हुए डॉ. गोयल ने कहा कि उन्होने यह फैसला करीब 25 साल पहले लिया था. गोयल ने लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद के 50 गावो को गोद लेकर लोगो को मुफ्त सुविधाए मुहैया कराई थी. उन्होने राज्य मे गरीबो के लिए मुफ्त शिक्षा और बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की थी.
उन्हे राष्ट्रपति राम नाथ कोविद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सहित चार बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. पत्नी रेणु गोयल के अलावा अरविद के दो बेटे और एक बेटी है.।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply