अम्बिकापुर,21 जुलाई 2022(घटती-घटना)। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंतर्गत जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यलाय के अभिरुचि केंद्र में आयोजित हुआ।
योग प्रतियोगिता मिनी, जूनियर व सीनियर वर्ग के अलग-अलग आयोजित हुआ। सभी चयनित छात्र सम्भाग स्तरीय योग प्रतियोगिता हेतु 23 जुलाई को विश्रामपुर में सम्मिलित होंगे। इस दौरान आनंदधर दीवान, राजेश प्रताप सिंह, कमलेश प्रताप सिंह, हरदीप तिग्गा, बलवन्ति कुजूर, तोमेश्वरी साहू, ब्रिजिट खलखो, कृष्णा एक्का, अभिषेक मिंज, रविशंकर भगत सहित अन्य खेल प्रशिक्षक व प्रतिभागी उपस्थित रहे।
