नई दिल्ली,@सरकारी दुकानो से राशन लेने के नियमो मे हुआ बड़ा बदलाव! नए प्रावधान

Share


नई दिल्ली, 20 जुलाई 2022। राशन कार्ड के लाभार्थियो के लिए काम की खबर है. खाद्य एव सार्वजनिक वितरण विभाग ने राशन कार्ड के नियमो मे बदलाव का फैसला लिया है. दरअसल, विभाग ने सरकारी राशन की दुकानो से राशन लेने वाले पात्र लोगो के लिए तय किये गए मानक मे बदलाव कर रहा है. नए मानक का प्रारूप अब लगभग तैयार हो गया है. बताया जा रहा है कि इस सबध मे राज्य सरकारो के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. आइए जानते है क्या होगा नए प्रावधान मे
अपात्र भी ले रहे है लाभ
खाद्य एव सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, इस समय देशभर मे 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट का लाभ उठा रहे है. इनमे कई लोग ऐसे भी है जो आर्थिक रूप से सपन्न है. इसे ध्यान मे रखते हुए सार्वजनिक वितरण मत्रालय मानको मे बदलाव करने जा रहा है. दरअसल, अब नए मानक को पूर्णतः पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो सके.
जानिए क्यो हो रहे है बदलाव
इस सबध मे खाद्य एव सार्वजनिक वितरण विभाग ने जानकारी दी है कि राशन के मानको मे बदलाव को लेकर पिछले कई महीनो से राज्यो के साथ बैठक की जा रही है. राज्यो द्वारा दिए गए सुझाव को शामिल करते हुए पात्रो के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे है. जल्दी ही ये मानक फाइनल कर दिए जाएगे. नए मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्यक्तियो को ही लाभ मिलेगा, अपात्र लोग लाभ नही पा सकेगे. यह बदलाव जरूरतमदो को ध्यान मे रखते हुए किया जा रहा है.
वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना
खाद्य एव सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक अब तक ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड (ह्रहृह्रक्रष्ट) योजना’ दिसबर 2020 तक 32 राज्यो और यूटी मे लागू हो चुकी है. करीब 69 करोड़ लाभार्थी यानी एनएफएसए (हृस्नस््र) के तहत आने वाली 86 फीसदी आबादी इस योजना का लाभ ले रही है. प्रति माह करीब 1.5 करोड़ लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर भी लाभ ले रहे है. ऐसे मे सरकार अब पत्रो को हरसभवतः मदद करना चाहती है।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply