स्पोर्ट्स डेस्क ताइपे 20 जुलाई 2022। मंजूनाथ ने पहले दौरे के मुकाबले में डेनमार्क के किम ब्रून को हराया। मंजूनाथ ने यह मैच 21-17, 21-15 से जीत लिया। भारतीय शटलर ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और डेनिश खिलाड़ी को पार नहीं पाने दिया। भारत के स्टार शटलर पारूपल्ली कश्यप ने ताइपे ओपन में मेन्स सिंगल्स में जीत के साथ शुरुआत की है। उन्होंने बुधवार को पहले राउंड में चीनी ताइपे के ची यू जेन को हरा जिया। कश्यप ने जेन को कड़े मुकाबले में 24-22, 21-10 से हरा दिया। वहीं, हाल ही में सिंगापुर ओपन में किदांबी श्रीकांत को हराकर चौंकाने वाले युवा मिथुन मंजूनाथ भी दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।
मंजूनाथ ने पहले दौरे के मुकाबले में डेनमार्क के किम ब्रून को हराया। मंजूनाथ ने यह मैच 21-17, 21-15 से जीत लिया। भारतीय शटलर ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और डेनिश खिलाड़ी को पार नहीं पाने दिया। महिला सिंगल्स में भारत को खराब शुरुआत मिली। मालविका बंसोड़ को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीनी ताइपे की लियांग तिंग यू ने 10-21, 21-15, 21-14 से हरा दिया।
मालविका बंसोड़
मालविका ने पहले गेम में जीत हासिल की थी। हालांकि, अगले दो गेम में ताइपे की खिलाड़ी ने वापसी की और भारतीय शटलर को आसानी से हरा दिया। पी कश्यप को सिंगापुर ओपन में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उन्हें इंडोनेशिया के स्टार शटलर जोनाथन क्रिस्टी ने 21-14, 21-15 से 37 मिनट में हरा दिया था। मंजूनाथ ने सिंगापुर ओपन में श्रीकांत पर जीत हासिल करने के बाद दूसरे दौर में हार गए थे।

24 साल के मंजूनाथ को आयरलैंड के नहात गुयेन ने सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में 10-21, 21-18, 16-21 से हरा दिया था। यह मुकाबला एक घंटे 12 मिनट तक चला था। वहीं, मालविका को सिंगापुर ओपन में साइना नेहवाल के हाथों पहले ही दौर में हारना पड़ा था। साइना ने मालविका को 21-18, 21-15 से हराया था।