बलौदाबाजार@कई सालो से एक ही जगह मे जमे पटवारी और सचिव का होगा तबादला

Share


बलौदाबाजार, १9 जुलाई 2022।
कलेक्टर रजत बसल ने राजस्व एव पचायत विभाग के कामकाज पर गहरी नाराजगी जताते हुए लबे अरसे से एक ही स्थान मे जमे पटवारियो एव सचिवो के ट्रासफर करने के निर्देश सभी एसडीएम एव जिला पचायत सीईओ को दिए है। इसके साथ ही जिले मे लगातार अवैध कॉलोनी की शिकायत पर जाच हेतु एडीएम राजेद्र गुप्ता की अध्यक्षता मे कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने आज फिर समय सीमा की बैठक मे 10 दिनो के भीतर समस्त विभाग के अधिकारियो को कामकाज मे सुधार एव छवि सुधारने के निर्देश दिए है। श्री बसल ने दो टूक कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने मुख्यालयो मे ही निवास करे। इसके लिए उन्होने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि मुख्यालयो मे सीईओ,सीएमओ,तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियो का रात्रि निवास सुनिश्चित हो। नही तो अनुशात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहे। श्री बसल ने समय-सीमा की बैठक मे आज अधिकारियो की लम्बी बैठक लेकर जिले की सर्वागीण विकास और लोगो का जीवन स्तर ऊचा उठाने के लिए प्रस्तावित कार्य-योजना के अनरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक मे जिला पचायत सीईओ गोपाल वर्मा,अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होने बैठक मे कहा कि जिले की सभी गोठानो मे गोबर की खरीदी शुरू होने चाहिए। हमारे जिले के लोगो को भी राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना का फायदा जरूर मिलना चाहिए। खासकर किसी भी गरीब का काम ना रुके उस का विशेष ध्यान रखे। कलेक्टर श्री बसल ने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओ की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियो को इनमे और अधिक बेहतर परिणाम के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कलेक्टर जनदर्शन मे मिले आवेदन पर विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियो को समय सीमा के भीतर लबित आवेदनो पर कार्य करने के निर्देश दिए। सम्बधित अधिकारी कर्मचारी ऐसे कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता मे लेते हुए समय सीमा के भीतर आवेदनो निराकारण करे। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ ही उन्होने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओ को समाज के अतिम व्यक्ति तक पहुचाने के निर्देश दिए है। उन्होने मुख्यमत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना,पौनी पसारी,श्री धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, सुराजी गाव योजना,गौधन न्याय योजना,राजीव गाधी किसान न्याय योजना एव उनका विस्तार,मुख्यमत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओ का विस्तृत समीक्षा किए। उन्होने कहा कि गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केद्र के रूप मे विकसित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी जिला अधिकारियो को अपने अपने स्तर मे आवेदको निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।
भाटापारा की गदगी पर हुई चर्चा कलेक्टर रजत बसल ने भाटापारा मे नियमित रूप से साफ सफाई नही होने की शिकायतो को गभीरता से लेते हुए सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होने सभी प्रशासनिक अधिकारियो को सुबह 6 बजे से साफ सफाई करने निर्देश दिए है। एसडीएम नरेन्द्र बजारा मॉनिटरिग कर सुबह 6 बजे प्रतिदिन रिपोर्ट देने कहा है। उक्त बैठक मे समस्त विभागो के जिला अधिकारी गण,सभी एसडीएम,सीईओ एव अन्य विभागो के अधिकारी गण उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply