रायपुर@ टीएस सिहदेव,तबादला और वित्तीय अनियमित्ताओ के सवाल से गर्माएगा सदन

Share

छग विधानसभा का पावस सत्र होगा हगामेदार, पास होगे आधा दर्जन विधेयक और 6 बैठके
रायपुर, 19 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ विधानसभा का कल बुधवार 20 जुलाई 2022 को पावस सत्र प्रारभ होगा। छह बैठको के इस मानसून सत्र मे कुल 894 सवाल लगे है। वही सत्र मे आधा दर्जन विधेयक भी पास होगे। लेकिन लगता नही कि विपक्ष बिना हगामा बरपाए सत्तापक्ष को चैन से सत्र पूरा करने देगी। प्रदेश सरकार को किस मुद्दो पर घेरना है इसकी प्राथमिकता तय भी कर ली है। सूबे के कद्दावर मत्री टीएस सिहदेव के पचायत और ग्रामीण विकास विभाग के पद से खुद को अलहदा करने व 4 पन्ना का इस्तीफा देकर बैठे बिठाये खुद की सरकार को घेरने का मुद्दा दे दिया है। बता दे कि सिहदेव प्रकरण से पूर्व भूपेश सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास किसान, खाद, वित्तीय अनियमित्ताओ के अलावा तबादला जैसे घिसे पिटे विषय ही थे। मत्री सिहदेव के इस्तीफा मामले के बाद सत्र के पहले दिन ही प्रश्नकाल बेहद हगामेदार करने का मूड विपक्ष बना चूका है। खैर, विपक्ष के सवालो से बचने की तैयारी तो विभागीय मत्री कर लेगे परतु खुद के मत्री के इस्तीफे और चार पन्नो के पत्र का क्या जवाब सरकार देगी ये ज़्यादा दिलचस्प होगा।
इन विधेयको की सूचना
छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन व राजीव मितान योजना हेतु उपकर राशि लिए जाने सशोधन विधेयक, छग निजी विश्वविद्यालय स्थापना एव सचालन (सशोधन)विधेयक, छग पचायत उपबध (पैसा ) नियम।, छग. विद्युत शुल्क अधिनियम 1949 मे सशोधन विधेयक, छग.विनियोग विधेयक, छग. विस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष, विधायक एव सदस्यो के वेतन भत्तो का सशोधन अधिनियम 1972 मे सशोधन विधेयक, छग. भू- जल (प्रबधन और विनियमन )विधेयक समेत चद अन्य विधेयक शामिल है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply