सूरजपुर@भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Share

सूरजपुर 19 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सरकार के द्वारा चुनावी मुद्दों के घोषणा पत्र में युवाओं की दृष्टि से युवाओं को 2500रुपये बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने की बात कही गयी थी पर सरकार के लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्ण होने पर भी अपने घोषणा को पूर्ण करने जैसी स्थिति सामने नहीं दिखती प्रतीत हो रही है। इस विषय को लेकर प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर जिले में तीन विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेगा। विधानसभा के प्रदर्शन में विधानसभा प्रतापपुर में एसडीएम कार्यालय का घेराव, भटगांव विधानसभा में भैयाथान एसडीएम का घेराव और प्रेमनगर विधानसभा रामानुजनगर तहसील कार्यालय घेराव का कार्यक्रम करेगा । चुनावी घोषणा पत्र के बातों को लेकर युवा मोर्चा प्रशासनिक अधिकारियों के घेराव के माध्यम से विधानसभा स्तर पर प्रदेश सरकार पर प्रदर्शन माना जायेगा।। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा प्रदर्शन प्रतापपुर में 20 जुलाई, भैयाथान में 21 जुलाई और रामानुजनगर में 22 जुलाई कोकिया जाएगा।इसके पश्चात आगामी निर्धारित तिथि में जिला मुख्यालय का घेराव करते हुए 24 अगस्त को प्रदेश व्यापी मुख्यमंत्री निवास का घेराव भाजयुमो द्वारा किया जाएगा ।।जिसमे जिले से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होंगे ।
भाजयुमो अध्यक्ष रविन्द्र भारती ने कहा कि जिले सभी 14 मण्डल में बेरोजगारी भत्ते के विषय को लेकर टेंट चौपाल लगाकर बेरोजगारी फॉर्म भराया जाने का कार्यक्रम भी जारी है,ऐसा कार्यक्रम हाट – बाजार , तहसील कार्यालय के मन कॉलेज के सामने चौंक चौराहे पर किया जाना तय हुआ है ।।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply