सूरजपुर@दूरस्थ व ग्रामीण अंचल के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं काअभाव

Share

सूरजपुर 19 जुलाई 2022(घटती-घटना)। रामकोला जैसे दूरस्थ व ग्रामीण अंचल के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव के साथ साथ एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध नही है।जिससे आम लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मामूली सर्दी खासी बुखार जैसी स्थिति में भी ग्रामीणों को प्रतापपुर आना पड़ रहा है और यहां आने के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ रही है।ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत घुइ की गुलाब सम्पतिया का सामने आया है।उसे बुखार आने पर एम्बुलेंस न मिलने से किराए की वाहन से प्रतापपुर अस्पताल लाया गया।हालांकि इस मामले में जिला कांग्रेस के नेता शिव भजन सिंह मरावी ने उनकी मदद की ओर अस्पताल में इलाज का इंतजाम कराया है।जिससे ग्रामीण को काफी राहत मिली है। बताया गया है रामकोला में एम्बुलेंस वाहन कहने को है तो जरूर पर महीनों से खराब पड़ा है। जिसे तत्काल सुधरवाने की जरूरत है इन दिनों गांव गांव में मौसमी बीमारी का प्रकोप है ऐसे में इस सेवा के न होने से लोगो को काफी मुश्किलें हो रही है। शिव भजन सिंह मरावी ने बताया कि उन्होंने सीएमओ से चर्चा कर तत्काल एम्बुलेंस के सुधार करवाने की मांग की है।ताकि रेवटी, रामकोला गोवर्धनपुर गोविंदपुर डूंगरगढ़ के लोगो को भी इसका लाभ मिल सके। प्रतापपुर हॉस्पिटल से 80 किलोमीटर से दूरी में रामकोला हेतु शासकीय गाड़ी का अतिआवश्यक है। उन्होंने बताया कि कई दिन वे खुद से निजी वाहन से कई मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाया।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने लोगो से कोरोना टीका बूस्टर डोज लगाने की अपील भी किया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply