कोरबा@बंद हुए बस सुविधा को पुनः प्रारम्भ करने को लेकर विद्यार्थियों ने संयंत्र के सामने किया प्रदर्शन

Share

कोरबा 19 जुलाई 2022(घटती-घटना)। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पताड़ी में संचालित लैंको संयंत्र प्रबंधन के द्वारा पूर्व में संचालित की जा रही बस सुविधा को बंद कर दिए जाने से छात्र- छात्राओं को परेशानी हो रही है। एक तो रास्ता खराब ऊपर से बस बंद कर दिए जाने से परेशान विद्यार्थियों ने बस सुविधा देने की मांग को लेकर लैंको संयंत्र के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। उचित समाधान का आश्वासन इन्हें दिया गया और शाम 4 बजे जिला मुख्यालय में बैठक होने की जानकारी उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने दी । गौरतलब है कि पूर्व में लैंको प्रभावित ग्राम खोडल के 50 विद्यार्थी हाई स्कूल पताड़ी, उरगा और सरगबुंदिया में पढ़ने जाया करते थे। इनके लिए पहले लैंको प्रबंधन के द्वारा बस चलाया जा रहा था। अभी खोडल व पताड़ी से कोई विद्यार्थी सरगबुंदिया पढ़ने के लिए नहीं जा रहे हैं, लेकिन शासकीय हाई स्कूल पताड़ी और उरगा में विद्यार्थी पढ़ने के लिए जा रहे हैं, जिनके लिए बस सुविधा की जरूरत है। इन विद्यार्थियों ने बस के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान लैंको मुख्य द्वार के सामने पुलिस जवानों को भी सुरक्षा हेतु तैनात किया गया था।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply