- पुलिस भतीजे के आने का करती रही इंतेजार,बुजुर्ग दम्पत्ति एसपी से मिलाने का किया इंतजार।
- एसपी का दिन भर किया इंतजार,फोटो वायरल होने पर मिलने बुलाया।
- दिनभर भूखे प्यासे बैठे रहे बुजुर्ग दम्पत्ति एसपी कार्यालय के बाहर, आमजन की मदद से हुआ मुलाकात।
- नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने मामले को लिया गंभीरता से दिया कार्यवाही का आदेश।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 19 जुलाई 2022(घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया जिले के भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले जनकपुर पुलिस थाने से एक मामला सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति की बैंक में जमा पूंजी उसी के भतीजे ने निकाल ली है और फरार हो गया है। वहीं भतीजे के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस थाने गए बुजुर्ग दंपत्ति को पुलिस थाना प्रभारी ने यह कहकर कार्यवाही करने की बात कही की भतीजा फोन पर बोल रहा है कि वह आ रहा है। अपने आप मे यह अजीबोगरीब मामला है क्योंकि शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस आरोपी भतीजे को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास बिल्कुल नहीं कर रही है बल्कि वह भतीजे से फोन पर बात करके आश्वस्त है की वह आकर पुलिस थाने में मिलकर पुलिस को अपने ऊपर कार्यवाही करने का अवसर देगा।
मामला डेढ़ माह पुराना है और पीçड़त बुजुर्ग दम्पति अब मामले में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंचे थे जहां पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि कार्यवाही की जाएगी और उनके भतीजे को पकड़ा जाएगा। कोरिया जिले की पुलिस व्यवस्था नव पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना के पहले कैसी थी इसबात का अंदाजा इसबात से भी लगाया जा सकता है कि पुलिस ने पीçड़त को शिकायत की पावती भी नहीं दी है और पीçड़त लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है। अब जब नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के सामने मामला आया है तो थाना प्रभारी का कहना है कि भतीजे से बात हुई है और वह पैसा देने की बात कह रहा है और वह आकर देगा, वहीं पुलिस का पावती न दिए जाने को लेकर यह बयान है कि पावती कुवांरपुर पुलिस चौकी से मिलेगा क्योंकि मामला वहीं का है। वैसे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर एक बात जरूर कही जा सकती है कि जब मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं करनी होती वह घुमाती रहती है वहीं यदि मामला दर्ज करने का उनका मन है वह शून्य में अन्य पुलिस थानों के भी मामले दर्ज कर लेती है यहां तो मामला अपने ही पुलिस थाने से जुड़ा होने के बावजूद भी पुलिस बुजुर्ग दंपती को चौकी में जाकर पावती लेने की बात कहती रही है।
यह मामला
पूरा मामला जो सामने आया है उसके अनुसार कोरिया जिले के भरतपुर विकासखण्ड के चांटी डोंगरी टोला निवासी लल्लू विश्वकर्मा जो 72 वर्ष के बुजुर्ग हैं और उनकी पत्नी शांति देवी जो 65 वर्ष की बुजुर्ग हैं जिनका की बैंक में बचत खाता है और वह बैंक में ही अपनी जमा पूंजी जमा करते चले आ रहे थे,कुछ माह पहले उनका भतीजा उनके बैंक खातों से मोबाइल नम्बर जोड़कर फोन पे चालू कर राशि आहरण करने लगा और इसबात की खबर बुजुर्ग दंपत्ति को तब जाकर लगी जब वह बैंक राशि आहरण करने पहुंचे, जब बुजुर्ग दंपती को अपने साथ हुए धोखे का पता चला तब उन्होंने भतीजे से पूछा और राशि वापस करने को कहा लेकिन भतीजे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली यह बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है और उसके बाद वह जनकपुर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग करने लगे। बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत पर पुलिस ने उनके भतीजे से फोन पर बात की और भतीजे ने वापस आने की बात कही और पुलिस इंतेजार करती रही यह मामले का पूरा पहलू रहा।
पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्ग दंपति को कार्यवाही का दिया है आश्वासन
बुजुर्ग दंपत्ति को नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आस्वासन दिया है और अब बुजुर्ग दंपत्ति वापस अपने गांव लौट गया है,भरतपुर विकासखण्ड जिले का वैसे भी दूरस्थ विकासखण्ड है और उसमें भी चांटी ग्राम जहां से बुजुर्ग दंपत्ति अपनी शिकायत लेकर आये थे वह दूरस्थ है अब इतनी दूरी से उन्हें अपने साथ घटी घटना की शिकायत दर्ज कराने और कार्यवाही की मांग करने जिला मुख्यालय आना पड़ा जो उनके लिए बड़ा कठिन था लेकिन वह आकर अपनी आप बीती पुलिस अधीक्षक से कह सुना गए,वैसे दूरस्थ विकासखण्ड में पुलिस अधीक्षक की जन चौपाल लगनी चाहिए जिससे दूरस्थ निवासरत लोगों की समस्या वहीं निराकृत हो सके।
पूरा दिन भूखे-प्यासे करना पड़ा इंतजार
जिलामुख्यालय से 150 किमी दूर भरतपुर के चांटी से पहुंचें बुजुर्ग दम्पत्ति को कोरिया जिले के नवपदस्थ एसपी त्रिलोक बंसल से मिलने पूरा दिन भूखे प्यासे इंतजार करना पड़ा, रात में 9 बजे जब एसपी कार्यालय बंद होने के बाद बाहर बैठे दम्पत्ति की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो एसपी साहब हरकत में आए और फौरन पुलिस भेज दम्पत्ति को बुलवाया उनके मामले में जांच के निर्देश दिए और उन्हें उनके घर चांटी भिजवाया। कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर कोरिया जिला हमेशा छला गया है, इसका जीता जागता उदाहरण सप्ताह के पहले वर्किंग डे सोमवार को देखने को मिला, नवपदस्थ एसपी त्रिलोक बंसल से मिलने बुजुर्ग दम्पत्ति लल्लू राम और उनकी पत्नी शांति देवी भरतपुर के चांटी से पहुंचें, सुबह 10 बजे उनके एसपी कार्यालय पहुचने पर पता चला की साहब 12 बजे तक आएंगे, कार्यलय के बाहर बने शेड पर दोनों बैठ गए 12 बजे तक नहीं आने पर बताया गया 2 बजे से क्राइम बैठक है उसके बाद ही मुलाकात हो पाएगी, इस बीच एक पत्रकार ने एसपी से बात की और उन्हें बताया कि एक बुजुर्ग दम्पत्ति आपसे मिलना चाह रहे है बताया गया कि मीटिंग के बाद वे मिलेंगे। कोरिया में क्राइम काफी ज्यादा है तो तय था कि मीटिंग भी लंबी चलेगी रात 9 बजे तक क्राइम मीटिंग चलती रही। जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी गई जिसके बाद एसपी को मामले की जानकारी लगी और उन्होंने दो जवान को गाड़ी में भेजा, दोनों ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग दम्पत्ति को पुलिस लाइन पहुंचाया, जहां उन्होंने अपनी आपबीती एसपी को बताई, जिसके बाद एसपी ने जनकपुर टीआई को मामले की जांच के निर्देश दिए और कुंवारपुर चौकी प्रभारी को बुजूर्ग दम्पत्ति को उनके घर छोड़ने को कहा।
आरोपी को बुलाने वाले टीआई के हाथ में जांच
बुजुर्ग दम्पत्ति ने 12 लाख की जमीन बेची, दोनों के खातों से उनके भतीजे से 9 लाख रू निकाल लिए और 3 लाख उधार पहले उधारी ले चुका था, डेढ़ माह पूर्व बुजुर्ग दम्पत्ति ने जनकपुर टीआई को आवेदन दिया था, जिस पर टीआई का कहना था कि भतीजा बोला है आने आकर पैसा लौटा देगा, इसी बात से छुब्ध होकर दम्पत्ति एसपी से मिल कर कार्यवाही की गुहार लगाने पहुंचें थे, वहीं एसपी ने मामले की जांच उसी टीआई को सौंप दी।
कई हाथ मदद के लिए बढ़े आगे
एसपी कार्यालय के सामने बैठे बुजूर्ग दम्पत्ति की फोटो वायरल होने पर शहर के कई लोग मदद के लिए आगे आए, लोगो ने फोन लगाकर उनके भोजन से लेकर रूकने की मदद की पेशकश की, कई मौके पर पहुंच कर खाने की सामान देने की कोशिश की, परन्तु बुजुर्ग दम्पत्ति का कहना था कि वो तब तक कुछ नहीं खाएंगें जब तक एसपी साहब से नहीं मिल लेगें।