नई दिल्ली@अब ट्रेन मे खाने-पीने के सामान पर नही देना होगा सर्विस चार्ज

Share


नई दिल्ली , 19 जुलाई 2022। रेल मे सफ़र करने वाले यात्रियो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.रेल मत्रालय ने प्रीमियम ट्रेनो मे लगने वाले सर्विस चार्ज को खत्म कर दिया है.अब यात्री पानी, चाय सामान्य कीमत पर ले सकते है, लेकिन खाना के लिए 50 रुपये ज्यादा देने होगे. इसको लेकर रेलवे ने ढ्ढक्रष्टभ्ष्ट को सर्कुलर जारी किया है. अब उन यात्रियो के लिए जो टिकट बुकिग मे खाने का ऑप्शन नही सिलेक्ट करते उनको सर्विस चार्ज नही देना होगा. इससे पहले राजधानी, दुरतो, शतादी और वदे भारत ट्रेनो मे टिकट बुकिग करते समय खाने का ऑप्शन नही सिलेक्ट करने पर भी सर्विस चार्ज देना पड़ता था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मामला- बीते दिनो 50 रुपये सर्विस चार्ज लेने का मामला उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जब एक यात्री ने बिल की तस्वीर शेयर की. यात्री ने एक कप चाय के लिए 70 रुपये चुकाए थे. तस्वीर मे देखा गया कि यात्री ने 20 रुपये के चाय के लिए 50 रुपये का सर्विस चार्ज दिया. यह मामला 28 जून का है, उस समय वह यात्री शतादी एक्सप्रेस ट्रेन मे दिल्ली से भोपाल जा रहा था।


सर्विस चार्ज को लेकर रेलवे का तर्क


रेलवे बोर्ड का तर्क है कि एडवास टिकट बुकिग मे कैटरिग ठेकेदार को जानकारी रहती है कि सफर के दौरान कितने यात्रियो को चाय, नाश्ता, दोपहर व रात का खाना देना है. लेकिन सफर के बीच मे ऑर्डर मिलने पर खानपान का इतजाम करने के लिए रेलवे को अगले स्टेशनो पर होटल-रेस्तरा आदि से खाना मागना पड़ता है. इसके अलावा प्रत्येक ट्रेन मे एडवास बुकिग के अलावा खाना लेकर चलने पर बिक्री नही होने से ठेकेदार को नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए सफर के दौरान खाना, चाय-कॉफी पर अतिरिक्त 50 रुपये सर्विस चार्ज का प्रावधान किया गया था।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply