राजपुर. ,19 जुलाई 2022(घटती-घटना)। राजपुर-बलरामपुर मुख्य मार्ग एनएच 343 सेमरसोत फारेस्ट रेस्ट हाउस के पास खड़ी ट्रक से हुई टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया। थाना प्रभारी संत आयाम ने बताया कि ग्राम पस्ता निवासी 32 वर्षीय अनिल बघेल सोमवार को अपने घर से बाइक क्रमांक सीजी 15 सीए 8276 में सवार होकर अपने काम से बलरामपुर गया था। अपना काम निपटा कर अपने घर वापस लौट रहा था। रात्रि करीब 11 बजे सेमरसोत फारेस्ट रेस्ट हाउस के पास ट्रक क्रमांक सीजी 4 एचजेड 4640 सड़क किनारे खड़ी थी। बाइक चालक अनिल बघेल ने खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी इससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी संत आयाम मौके पर तत्काल अपने स्टाफों के साथ पहुंच मर्ग कायम किया। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 283, 304 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है।
