अम्बिकापुर@अमानक साइलेंसर का उपयोग व बिना नंबर के वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई

Share

अम्बिकापुर,19 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने चोरी व आपदाधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने के लिए वाहन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। वहीं विशेषकर बिना नंबर के वाहन एवं अमानक साइलेंसर का उपयोग कर लोगों को परेशान करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डा. प्रशांत देवांगन एवं थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के टीम द्वारा सोमवार की शाम को चौपाटी एवं शहर के मुख्य मार्ग पर कार्रवाई की गई। इस दौरान अमानक साइलेंसर, बिना नम्बर के वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अमानक साइलेंसर को निकलवाकर समान्य साइलेंसर लगवया गया। इस दौरान वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर वाहन मालिकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि दुबारा उक्त साइलेंसर पाए जाने पर वाहन मालिको के खिलाफ न्यायालयीन कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। अभियान के तहत बिना नम्बर के वाहन के संचालकों को रजिस्ट्रेशन कराने की सक्त हिदायत देकर चालानी कार्यवाही कर छोड़ा गया। वहीं सरगुजा पुलिस ने आम नागरिको से अपील की है कि बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन न चलाएं एवं वाहनों में अमानक साइलेंसर का प्रयोग न करे। कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक नयन साय पैकरा, आरक्षक ईदरिश खान, अमित ज्ञान खलखो, संजय एक्का, सैनिक राकेश कुशवाहा शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply