जाजगीर-चापा@तहसीलदार सेल्फी लेने मे व्यस्त,मुसीबत मे थी मासूम की जिदगी,सोशल मीडिया मे तस्वीरे वायरल

Share


जाजगीर-चापा, 18 जुलाई 2022। 16 जुलाई को दोपहर के वक्त 4 साल का शुभम पटेल मुलमुला इलाके के लीलागर नदी मे बने एनीकट को पार करते समय बह गया था। वो अपने पिता प्रकाश पटेल के साथ बाइक मे बैठकर एनीकट पार कर रहा था। मगर बाइक फिसलने से हादसा हो गया था। घटना के बाद से ही बच्चे की तलाश जारी थी। 16 जुलाई को भी बच्चे को काफी तलाश गया, लेकिन उसका कुछ पता नही चला था।
अगले दिन रविवार को भी बच्चे को तलाशने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। स्ष्ठक्रस्न की टीम आस-पास के 6 किलोमीटर के दायरे मे बच्चे को खोज रही थी। उसी दौरान प्रशासन की टीम के साथ पामगढ़ तहसीलदार ए.के चद्रा भी नदी मे गए थे। नदी मे जाने के बाद उन्होने सेल्फी ली। सेल्फी लेने के दौरान वह काफी मुस्कुरा रहे थे। इधर, रविवार शाम को 4 बजे बच्चे का शव मिल गया। जाजगीर-चापा जिले मे पदस्थ एक तहसीलदार ने ऐसे वक्त मे सेल्फी ली, जब प्रशासन, स्ष्ठक्रस्न और पुलिस की टीम नदी मे डूबे एक बच्चे की तलाश कर रही थी। दुखद बात ये रही कि उस मासूम की मौत भी हो गई। उधर, तहसीलदार का यह सेल्फी सोशल मीडिया मे वायरल हो गई और लोगो ने इसे लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की है।
ट्वीटर पर शेयर करते हुए प्रशात सिह ठाकुर नाम के शख्स ने लिखा छाीसगढ़ के पामगढ़ के पास एनीकट से 4 साल का बच्चा बह गया। एसडीआरएफ की टीम ने परिश्रम किया, पर दुर्भाग्य से लाश मिली। पर तहसीलदार साहब को क्याज् मालिक जो ठहरे। नौका भ्रमण और बेशर्मी वाली सेल्फी भीज् । इसी तरह दूसरे लोगो ने भी उनको जमकर घेरा।
अधिकारियो को अपडेट भेजने के लिए फोटो ली थी
वही जब यह बात ए.के चद्रा तक पहुची, तब उनका भी बयान सामने आया। ए.के चद्रा ने कहा कि लोग सकारात्मकता को नही देखते और थोड़ी सी चूक को उजागर कर देते है। मै बिना ट्रेनिग के अभियान मे शामिल हुआ था। उस बात के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। हमने अपने सीनियर अधिकारियो को अपडेट भेजने के लिए फोटो ली थी।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply