मध्य प्रदेश , 18 जुलाई 2022। मध्य प्रदेश मे सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। खरगोन और धार जिले की सीमा पर 55 यात्रियो से बस नर्मदा नदी मे गिर गई ,ये हादसा खलघाट मे बने नर्मदा पुल की बताई जा रही है। यह यात्री बस इदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। जो नर्मदा नदी मे जा गिरी।
सूचना मिलते ही पहुचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खरगोन-धार डीएम और एसपी मौके पर पहुच गए है. एसपी खरगोन धर्मवीर सिह का कहना है कि 12 शव बाहर निकाल लिए गए है। जबकि एक दर्जन लोग जिदा निकाल लिए गए है। रेस्क्यू मे बचाए गए लोगो ने बताया कि बस पुल की रेलिग को तोड़ते हुए सीधे नदी मे न गिरकर पत्थरो पर गिरी। जिसके बाद उफनती नदी मे पलट गई। फसे हुए लोगो की रेस्क्यू जारी है।
Check Also
झाबुआ@रतलाम के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे डिरेल
Share दिल्ली-मुबई मुख्य रेलवे लाइन ठप,परिवर्तित मार्ग से चल रही ट्रेनेझाबुआ, 18 जुलाई 2022। मध्यप्रदेश …