- किसी ने लिखा विधायक जी का किसानों से है क्षेत्र की जनता से है प्रेम।
- कुछ ने कहा दिखावा कर रहें हैं विधायक जी,असल मे हैं वह असली ठेकेदार।
- अब क्या सच मे विधायक जी को खेती किसानी और क्षेत्र के किसानों से है प्यार।
- कहीं चुनाव के समीप होने के कारण यह दिखावा है,ऐसा कहने वालों की बातें तो सही नहीं हैं।
- क्या विधायक जी को चुनाव नजदीक आते ही याद आई खेती करते किसानों की?
- विधायक जी को
- आने वाला विधानसभा चुनाव प्रेम है या फिर वाकई में किसानों से प्रेम है?
- विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में कांवर से धान के पौधे को ढोते देखे गए मनेंद्रगढ़ विधायक।
- मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के इस तस्वीर को सोशल मीडिया में किया जा रहा पोस्ट।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 18 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया जिले के विधानसभा मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया में डाली गई है जिसमे विधायक जी कांवर जिसे गांव में खेती किसानी का सामना लाने,धान के पौधों को ढोने में प्रयोग किया जाट है में धान के पौधों को ढोते दिखाया गया है। पौधों को कावंर में उठाकर विधायक जी खेत की मेढ़ पर चलकर उसे जहां उन्हें रोपना है वहां ले जा रहें हैं यह साफ समझ मे आ रहा है। वहीं तस्वीर में बहोत सारे लोग खड़े होकर विधायक जी का मेहनत देख रहें हैं यह भी समझ मे आ रहा है। विधायक जी किसकी खेत मे कांवर ढो रहे हैं यह तो पता नहीं चल रहा है लेकिन यह उनके विधानसभा क्षेत्र के किसी खेत की तस्वीर है यह समझा जा सकता है।
विधायक जी के इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली गई है यह लिखा गया है कि विधायक जी को स्वांग करना पड़ रहा है और खुद को आम बताने का प्रयास किया जा रहा वहीं कुछ ने उसी पोस्ट में लिखा है कि विधायक जी की केवल ठेकेदारी बढ़िया है क्षेत्र को लेकर उन्होंने कुछ खास नहीं किया जिसका जनता उन्हें जवाब देगी। विधायक जी ने जो तस्वीर खिंचवाई है उसमें कांवर में धान के पौधे तो नजर आ रहें हैं लेकिन पौधे खेत के भीतर रोपण स्थान तक पहुंचाने की उसमें तस्वीर नहीं जिससे साफ जाहिर होता है कि विधायक जी ने खेत की मेढ़ से मेढ़ तक पौधों को पहुंचाकर खुद को आम आदमी साबित करने का पूरा प्रयास किया खासकर उन्होंने किसानों को लेकर पूरी सहानुभूति प्रकट कर डाली। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भी मुख्यमंत्री के लिए ऐसा ही इवेंट कार्यक्रम उन्होंने आयोजित किया था और बिना जुताई किये खेत मे मुख्यमंत्री से धान के बीजों की बोनी कराई थी जिसको लेकर भी बातें सामने आईं थीं और अब खुद एक इवेंट करते नजर आ रहें हैं विधायक जी। विधायक जी आजकल काफी सक्रिय हैं अपने विधानसभा में और खासकर सोशल मीडिया में जिसमे वह स्कूटी और मोटरसायकल पर भ्रमण करते नजर आतें हैं और अपनी लाइव वीडियो शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। विधायक जी को चुनाव नजदीक आने पर अब क्षेत्र की जनता और उनका जीवन यापन और उनकी स्थिति समझ मे आ रही है यह भी लोगों का सोशल मीडिया में कहना है।
कबाड़ पकड़कर भी फोटों न खिंचवाने लगें विधायक जी,सोशल मीडिया कमेंट
विधायक जी का धान का पौधा कांवर में ढोते फोटो जैसे ही वायरल हुआ कुछ ने यह कमेंट करने से भी गुरेज नहीं किया कि अब चुनाव नजदीक है और कहीं विधायक जी अपनी सक्रियता दिखाने खुद कबाड़ पकड़ते न फोटो खिंचाने लगें, कमेंट में यह भी लिखा गया है कि अवैध कारोबार रोकने विधायक जी ने अपनी ही सरकार की पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा ही है अब ऐसी कोई तस्वीर सामने आए तो आश्चर्य की बात नहीं होगी।
विधायक का प्रतिदिन सोशल मीडिया पर जारी रहता है इवेंट
कुछ लोगों का कहना है कि विधायक जी का सोशल मीडिया इवेंट जारी है। कभी स्कूटी से कभी मोटरसाइकिल से कभी इस तरह धान के पौधों को कांवर पर ढोते प्रतिदिन उनका कोई न कोई इवेंट सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। विधायक जी काफी सक्रिय नजर आ रहें हैं और वह अभी कुछ भी कर जाने की स्थिति में यह भी लोगों का कहना है।
चुनाव नजदीक है इसलिए विधायक जी सतत संर्पक कायम कर रहें हैं
कुछ लोगों का कहना है साढ़े तीन सालों बाद विधायक जी ज्यादा सक्रिय नजर आ रहें हैं लेकिन जनता जानती है। विधायक जी की सक्रियता चुनाव समीप होने को लेकर है और वह अपनी दावेदारी जनता के बीच लोकप्रियता के हिसाब से भी साबित करना चाहते हैं यह भी लोगों का कहना है। लोगों ने लिखा है कि इसबार पिछली बार की तरह जनता ठगी नहीं जाएगी,जनता जान चुकी है।
विधायक जी की अघोषित ठेकेदारी को लेकर भी लिखा है लोगों ने
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में लिखा है कि विधायक जी की अघोषित ठेकेदारी को सभी जानते हैं,विधायक जी के बिल्कुल नजदीक के पारिवारिक सदस्य साथ ही उनके कुछ खास समर्थक किस तरह से निर्माण कार्यों में गुणवत्ता घटाकर काम कर रहें हैं और जिसे सभी देख भी रहें हैं और सभी को पता भी है। अब किसी अभिनय से कुछ नहीं बनने वाला जनता समझ चुकी है कि असलियत में विकास किसका हो रहा है यह भी लोगों कहा।
स्कूटी और मोटरसाइकिल में भ्रमण भी है दिखावा
कुछ लोगों ने स्कूटी और मोटरसाइकिल से भ्रमण को लेकर कहा कि अपनी बेशकीमती गाçड़यों को भी सामने लाकर दिखाना चाहिए। स्कूटी और मोटरसाइकिल के अलावा काफिले में बड़ी बड़ी लग्जरी कारें शालिम हुईं साढ़े तीन सालों में यह भी लोगों का ही कहना है और उसका प्रदर्शन नहीं किया जाता यह भी आरोप लग रहा है।
फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया में डालने से किसानों की समस्या हल नहीं होगी
पूरे मामले में मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि विधायक जी केवल फोटो खिंचवाने में ही माहिर हैं, वह असली किसान होते तो वह फिलहाल किसानों की समस्या के प्रति ध्यान देते, आज किसान खाद बीज सिंचाई की समस्या से परेशान हैं और उन्हें सोसायटी में लाइन लगाए हुए देखा जा सकता है, विधायक जी को इन समस्याओं के प्रति ध्यान देने की जरूरत है न कि कांवर उठाकर फोटो खिंचाने की, विधायक जी को खेती किसानी का ज्ञान होता तो वह मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बिना जुताई किये गए खेत मे बीज नहीं बूनवाते,विधायक जी को मूल समस्याओं से मतलब ही नहीं है, खुद कहां जा रहें हैं स्कूटी से जा रहें मोटरसाइकिल से जा रहें धान के पौधों को ढो रहें है ऐसे फोटो वीडियो केवल वह इसलिए सोशल मीडिया में डाल रहें हैं क्योंकि अब उनको चुनाव का समय नजदीक दिख रहा है।