नॉन परफॉर्मेंस का आरोप लगाकर शाखा प्रबंधक को किया गया बर्खास्त
अम्बिकापुर,18 जुलाई 2022(घटती-घटना)। अम्बिकापुर में हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस के शाखा प्रबंधक को स्टेट हेड शशि गुमां ने रेपो सोल्ड में वित्तीय अनियमितता का विरोध करने पर बिना नोटिस दिए नॉन परफॉर्मेंस का आरोप लगाकर बर्खास्त कर दिया है.. वहीं शाखा प्रबंधक का समर्थन करते हुए कंपनी में कार्यरत करीब 15 कर्मचारियों ने एक साथ अपना इस्तीफा कंपनी को दिया है.. हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस के शाखा प्रबंधक ने बताया कि पिछले पांच सालों से कंपनी में कार्य कर रहा हूं… कंपनी के एच आर ने बिना लीगल नोटिस दिए मुझे 24 घंटो के भीतर ईमेल के जरिए बर्खास्त का नोटिस भेज दिया है..जबकि पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रदेश में तीसरे स्थान पर था.. वहीं नए स्टेट हेड शशि गुमां के आने के बाद कंपनी में सीजिंग वाहनों के बिक्री को लेकर वित्तीय अनियमितता की जा रही थी..जिसका विरोध करने पर मुझ पर इस्तीफा देने का मानसिक दबाव बनाया गया… लेकिन मेरे द्वारा इस्तीफा नहीं दिया गया तो मुझे नॉन परफॉर्मेंस का आरोप लगाते हुए बर्खास्त कर दिया गया है.. वहीं कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि शाखा प्रबंधक के साथ कंपनी एच आर और स्टेट हेड ने साजिश करते हुए बिना लीगल नोटिस दिए बर्खास्त कर दिया है जिसके विरोध में 15 कर्मचारियों ने कंपनी से एक साथ इस्तीफा दे दिया है।