नई दिल्ली@मोदी,पूर्व पीएम मनमोहन,अमित शाह समेत इन दिग्गजो ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

Share


नई दिल्ली, 18 जुलाई 2022। आज देश के 15वे राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिग जारी है. एक तरफ हृष्ठ्र ने द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है तो वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से यशवत सिन्हा मैदान मे है. अगर देखा जाए तो चुनाव मे हृष्ठ्र उम्मीदवाद द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय मानी जा रही है. राष्ट्रपति चुनाव मे अब तक प्रधानमत्री नरेद्र मोदी, पूर्व प्रधानमत्री मनमोहन सिह, गृहमत्री अमित शाह, उार प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमत्री अरविद केजरीवाल, उाराखड के मुख्यमत्री पुष्कर सिह धामी समेत कई दिग्गज नेता वोट डाल चुके है। नरेद्र मोदी ने ससद भवन पहुचकर राष्ट्रपति चुनाव मे अपना वोट डाला। इसकी तस्वीर भी उन्होने सोशल मीडिया पर साझा की। पूर्व प्रधानमत्री मनमोहन सिह भी वोट डालने पहुचे। मतदान करने के दौरान उनकी जो तस्वीरे सामने आई है, उनमे वह अस्वस्थ्य नजर आए। मनमोहन सिह की उम्र 89 साल हो चुकी है। वह व्हीलचेयर से ससद भवन पहुचे और चार लोगो की मदद से उन्होने अपना वोट डाला।
गृह मत्री अमित शाह ने ससद भवन मे वोट डाला। उार प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा और दिल्ली के मुख्यमत्री अरविद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा मे वोट डाला।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply