हार्दिक पांड्या ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो गांगुली-युवराज पूरे करियर में नहीं बना सके, जानें

Share

स्पोर्ट्स डेस्क, लंदन 18 जुलाई 2022 हार्दिक ने मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वह भारत की ओर से किसी एक वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने और चार या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने।

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम की। भारत को ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन ने मैच जिताया। हार्दिक ने मैच में 55 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी झटके।

हार्दिक ने मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वह भारत की ओर से किसी एक वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने और चार या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने। हार्दिक से पहले के. श्रीकांत, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ऐसा कर चुके हैं। हालांकि, हार्दिक को छोड़कर बाकी सभी ने एशियाई पिचों पर ऐसा किया है। हार्दिक पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिसने एशिया के बाहर यह रिकॉर्ड बनाया है। गांगुली और युवराज ने दो-दो बार ऐसा किया था।

 

भारत के लिए वनडे में 50+ रन और 4+ विकेट वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीप्रदर्शनखिलाफजगह, साल
के श्रीकांत70 & 5/27NZविशाखापट्टनम, 1988
सचिन तेंदुलकर141 & 4/38AUSढाका, 1998
सौरव गांगुली130* & 4/21SLनागपुर, 1999
सौरव गांगुली71* & 5/34ZIMकानपुर, 2000
युवराज सिंह118 & 4/28ENGइंदौर, 2008
युवराज सिंह50* & 5/31IREबेंगलुरु, 2011
हार्दिक पांड्या71 & 4/24ENGमैनचेस्टर, 2022

वहीं, हार्दिक पांड्या इंग्लैंड में किसी वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने और चार या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर (1983) और नील जॉनसन (1999) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2019) ऐसा कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 50 या इससे ज्यादा रन बनाए थे और चार या इससे ज्यादा विकेट लिए थे।

हार्दिक ने सिर्फ वनडे में नहीं बल्कि टेस्ट की एक पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी ऐसा किया है। उन्होंने 2018 में नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में नाबाद 52 रन बनाए थे और 28 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा इसी साल इंग्लैंड दौरे पर साउथैम्पटन टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाए थे और 33 रन देकर चार विकेट झटके थे। हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ ही तीनों फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड बनाया है। हार्दिक तीनों फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के बाद सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। 

हार्दिक के नाम तीनों फॉर्मेट की किसी एक पारी में 50+ रन और 4+ विकेट

फॉर्मेटप्रदर्शनखिलाफजगह, साल
टेस्ट52* & 5/28ENGनॉटिंघम, 2018
वनडे71 & 4/24ENGमैनचेस्टर, 2022
टी-2051 & 4/33ENGसाउथैम्पटन, 2022

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने एक वक्त 72 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 260 रन का लक्ष्य 43वें ओवर में हासिल कर लिया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply