इंग्लैंड में सीरीज जीतने का भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

Share

स्पोर्ट्स डेस्क, मैनचेस्टर 18 जुलाई 2022 भारत के पास एकदिवसीय रैंकिंग में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का एक अच्छा मौका भी आने वाला है। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में कई कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में तीन एकदिवसीय मुकाबलों के श्रृंखला खेली गई थी। भारत ने इस श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया। इस जीत से भारत को जबरदस्त फायदा हुआ है। भारत अब वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पीछे छोड़ा है। भारत फिलहाल 109 रेटिंग और 2725 अंक के साथ वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है। नंबर एक पर अभी भी न्यूजीलैंड की टीम बरकरार है। न्यूजीलैंड के खाते में 128 से रेटिंग है। वहीं इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज है जिसके पास 121 रेटिंग है। पाकिस्तान के पास फिलहाल 106 रेटिंग है और अंक उसके पास 2005 है। भारत के पास पाकिस्तान से 3 रेटिंग ज्यादा है।

भारत के पास एकदिवसीय रैंकिंग में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का एक अच्छा मौका भी आने वाला है। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में कई कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। वेस्टइंडीज में भारत तीन वनडे मुकाबला खेलेगा। इस सीरीज में उप कप्तानी रविंद्र जडेजा करेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है। वहीं, अगर बात पाकिस्तान की करे तो उसे अगले महीने नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में पाकिस्तान भी वहां अपनी बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश करेगा। 

इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला जीती

भारत ने हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 125) के पहले वनडे शतक की बदौलत निर्णायक वनडे में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से जीता था जबकि दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 100 रन की जीत से बराबरी हासिल की थी। पंड्या ने पहले 24 रन में चार विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और फिर 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 10 चौके जड़े थे। पंत ने 113 गेंद में 16 चौके और दो छक्के लगाये। जिसमें उन्होंने 42वें ओवर में डेविड विली पर लगातार पांच चौके भी जड़े। भारत ने बल्लेबाजी का न्योता देने के बाद पंड्या के चार विकेट और अनुशासित गेंदबाजी से इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रन पर समेटने के बाद यह लक्ष्य 42.1 ओवर में हासिल कर लिया।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply