एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई 18 जुलाई 2022। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद बेबाकी से अपने दिल की बात कहने के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वह अपने जवाब से अलोचकों का मुंह बंद कर देती हैं। इस बीच उर्फी लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के सर्मथन में आ गई हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थीं। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ‘गोल्ड डिगर’ तक कह दिया गया। अब उर्फी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर खुलकर अपनी बात कही है।
‘महिलाओं से ही क्यों पूछे जाते हैं सवाल‘
हाल ही में एक इंटरव्यू दौरान उर्फी जावेद ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। इस दौरान उन्होंने सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल किए जाने पर भी खुलकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि किसी पुरुष को इस तरह से आखिर क्यों ट्रोल नहीं किया जाता? हमेशा महिलाओं से ही ऐसे सवाल क्यों किए जाते हैं। उर्फी ने कहा, ‘सुष्मिता सेन पहले से ही एक अमीर महिला हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग उन्हें गोल्ड डिगर क्यों कह रहे हैं। वह एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं जो उनसे थोड़ा ज्यादा अमीर हैं। लोग उन्हें बिना वजह ट्रोल कर रहे हैं। मैंने ऐसा किसी पुरुष के साथ होते नहीं देखा। अगर कोई पुरुष अपने से ज्यादा अमीर औरत को डेट करना शुरू कर दे तो कोई कुछ नहीं कहेगा। महिलाओं को तुरंत गोल्ड डिगर का टैग दे दिया जाता है, मानों सुष्मिता अपने लिए कमा ही नहीं सकतीं, वह अपने लिए कुछ खरीद ही नहीं सकतीं। ट्रोलर्स कुछ भी कहते हैं। यह कई साल से चलता आ रहा है महिलाएं सॉफ्ट टारगेट बन जाती हैं।
यूजर ने किया ललित मोदी स्टाइल में ट्वीट
बता दें कि हाल ही में एक शख्स ने उर्फी जावेद को ट्विटर पर उसी तरह प्रपोज किया था जिस तरह ललित ने सुष्मिता को डेट करने का ऐलान किया था। शख्स ने ट्विटर पर दो अलग अलग फोटो में अपनी और उर्फी की तस्वीर शेयर कीं और इसमें ललित मोदी वाले ट्वीट को कॉपी पेस्ट कर दिया। इस पर उर्फी ने यूजर्स को मजेदार तरीके से रिप्लाई किया था।
सुष्मिता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि गोल्ड डिगर कहे जाने पर सुष्मिता ट्रोल्स को हाल ही में करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों से मुझे गोल्ड डिगर दौलत की लालची महिला कहकर सोशल मीडिया पर मेरा नाम काफी उछाला जा रहा है। मेरी जमकर आलोचना की जा रही है। लेकिन मैं ऐसे लोगों की बिलकुल भी परवाह नहीं करती हूं। मैं सोना नहीं बल्कि हीरे की परख रखती हूं। ऐसे में कुछ लोगों का मुझे गोल्ड डिगर कहना उनकी निचली मानसिकता को दर्शाता है। इन तुच्छ लोगों के अलावा मुझे मेरे शुभचिंतकों और परिवारजनों का पूरा समर्थन है। क्योंकि मैं सूर्य की तरह हूं जो अपने अस्तित्व और विवेक लिए हमेशा चमकता रहेगा।’