बालोद@हत्या की सुलझी गुत्थीःनौकर को खरी-खोटी सुनाना पड़ा भारी

Share

,मालिक को दी दर्दनाक मौत
बालोद
, 17 जुलाई 2022। एक व्यक्ति जो अपने घर मे काम करने वाले एक नौकर के काम से सतुष्ट नही था और अन्य नौकरो के सामने उसे खरी-खोटी कहा करता था. डेढ़ माह पहले 23 मई को भी इसी तरह से अपने नौकर को भला-बुरा कह दिया था तो उसने आहत होकर अपने मालिक को ही मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, मामला डेढ़ माह पहले यानी 23 मई का है. जब साकरी गाव के उपसरपच के पिता बालकिशन ताम्रकार की लाश गाव से लगभग ढाई किलोमीटर दूर खेत मे बने झोपड़ी मे मिली. जहा उपसरपच के पिता रहते थे. पुलिस जब मौके पर पहुची तो उसके सिर पर गहरे चोट के निशान मिले. जिसके बाद पुलिस बाल किशन के हत्यारे की तलाश मे जुट गई. इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसके चलते निरीक्षक भानु प्रताप साव और साइबर सेल की टीम को हत्यारे को खोजने की जिम्मेदारी मिली.
जाच मे जुटी पुलिस ने पूछताछ के दौरान जब हत्यारे नौकर सतानद से पूछताछ की. तो हत्या की वजह कुछ खास नही थी. सतानद अपने मालिक बाल किशन से इसलिए नाराज था कि उसका मालिक अन्य नौकरो के सामने उसे खरी खोटी कहता था. बालकिशन अपने नौकर सतानद के काम से सतुष्ट नही रहता था. इसीलिए हर रोज किसी न किसी बात को लेकर अन्य नौकरो के सामने उन्हे काम को लेकर सुनता रहता था. जिसके चलते वह अपने आप को बेइज्जत महसूस करता था. कुछ इसी तरह 23 मई को भी हुआ. जिसके चलते अपने मालिक से नाराज होकर उसे कुदारी से मौत के घाट उतार दिया.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply