रायपुर@ राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए 18 को होगा मतदान

Share

,विधानसभा भवन मे पूरी हुई तैयारिया
रायपुर, 17 जुलाई 2022। देश के 16वे राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। प्रदेश के 90 विधायक विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमाक-2 मे बनाए गए मतदान केद्र मे वोट डालेगे। इसके लिए वहा पूरी तैयारिया की जा चुकी है। मतदान का समय सवेरे दस बजे से शाम पाच बजे तक निर्धारित है। मतो की गिनती 21 जुलाई को नई दिल्ली मे की जाएगी।
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोकसभा एव राज्यसभा के निर्वाचित सासदो और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा पुडुचेरी सघ राज्य क्षेत्र सहित सभी राज्यो के निर्वाचित विधानसभा सदस्य मतदान करते है। इस निर्वाचन मे भिन्न-भिन्न राज्यो के प्रतिनिधित्व के मान मे एकरूपता एव समतुल्यता प्राप्त करने के लिए ससद और प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य जितने मत देने के हकदार है, उनके मान का अवधारण करने के लिए प्रत्येक राज्य की जनसख्या पर आधारित एक फार्मूला तैयार किया गया है जिसके अनुसार इस निर्वाचन मे एक सासद के मत का मूल्य 700 है, जबकि छाीसगढ़ के विधायको का मत मूल्य 129 है।
वर्तमान निर्वाचक मण्डल मे 233 राज्यसभा सदस्य, 543 लोकसभा सदस्य एव 4033 राज्य विधानसभाओ के सदस्यो सहित कुल 4809 सदस्य है। राष्ट्रपति पद के लिए दो दावेदार द्रौपदी मुर्मू और यशवन्त सिन्हा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply