झारखड@बोटिग करने के दौरान डैम मे पलटी नाव, एक ही परिवार के 8 लोगो की मौत

Share


झारखड , 17 जुलाई 2022। झारखड के कोडरमा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. यहा बोटिग करने के दौरान नाव पलटने से एक ही परिवार के 8 लोगो की मौत हो गई है. पचखेरो डैम की घटना बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यहा सुबह एक परिवार के करीब 9 लोग सैर सपाटे के लिए घूमने आये हुए थे। जहा उन्होने नाव मे बैठने की योजना बनाई. लेकिन जैसे ही वे बीच डैम पहुचे नाव अचानक से पलट गयी और उस नाव मै बैठे 10 लोग पानी मे डूब गए. लेकिन एक नाव सवार और नाविक की जान बच गयी. बाकियो की तलाश जारी है.
डूबने वालो मे पाच बच्चे, दो महिला और दो पुरुष समेत कुल 9 लोग शामिल है, ये सभी गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखड के खेन्तो गाव के बताए जा रहे है.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply