लखनपुर@नवापारा में नहीं थम रही चोरी की वारदातें

Share

लखनपुर ,17 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। थाना क्षेत्र के नवापारा में वाहन चोरी सहित वाहनों से डीजल चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विगत दिनों पूर्व भी नवापारा कुन्नी चौक में घर के सामने खड़े पिकअप वाहन सहित में मिनी ट्रक से डीजल चोरी की वारदात हुई थी बीती रात भी नवापारा में सड़क किनारे खड़े खराब ट्रेलर से अज्ञात चोरों के द्वारा 200 लीटर की डीजल चोरी कर ली गई। डीजल चोरी होने के उपरांत वाहन चालक परेशान है ट्रेलर हुई डीजल चोरी की सूचना वाहन चालक के द्वारा लखनपुर थाने में सूचना की गई है। सूचना मिलने उपरांत लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भागलपुर निवासी छोटेलाल ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 हृ्र 5201 को ट्रेलर खराब होने पर नवापारा मुख्य मार्ग अभय वर्मा के घर के सामने खड़ी की थी। रात में ट्रेलर चालक गाड़ी के अंदर सोया हुआ था सुबह उठकर देखा तो अज्ञात चोरों के द्वारा 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली गई। डीजल चोरी होने पर वाहन चालक परेशान हालत में है ।इसके बाद उसने घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दि लखनपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। विगत दिनों पूर्व चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला महामंत्री सौरभ अग्रवाल के मिनी ट्रक जो नवापारा में वाहन चालक के घर के सामने खड़ी थी अज्ञात चोरों के द्वारा दो बार मिनी ट्रक से डीजल की चोरी कर ली गई थी। जिसके बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला महामंत्री सौरभ अग्रवाल के द्वारा डीजल चोरी होने की सूचना एसडीओपी व थाना प्रभारी लखनपुर को दी गई थी साथ ही संदिग्ध लोगों की जानकारी भी थाने में दी गई थी। अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। तो वही जिस तरीके से लखनपुर क्षेत्र में लगातार दो पहिया, चार पहिया, वाहनों सहित दुकानों व घरों में चोरी की वारदातें सामने आ रही है और कार्यवाही नहीं होने से तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने लखनपुर के वरिष्ठ नागरिक व क्षेत्र वासी सरगुजा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply