जगदीप धनखड़ से मुकाबला
नई दिल्ली, 17 जुलाई 2022। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया गया है। एनसीपी चीफ शरद पवार की ओर से रविवार उनके नाम का ऐलान किया गया। एक दिन पहले ही एनडीए की ओर से बगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। शरद पवार के उनके नाम का ऐलान करते हुए कहा कि 17 विपक्षी दलो की मजूरी उनके नाम को लेकर थी। मगलवार वो अपना नामाकन दाखिल करेगी।
मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा करते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि हमने पश्चिम बगाल सीएम ममता बनर्जी से बात करने की कोशिश की लेकिन वे व्यस्त थी। दिल्ली सीएम अरविद केजरीवाल से भी सपर्क करने की कोशिश की। उन्होने कुछ दिन पहले यशवत सिन्हा के लिए समर्थन की घोषणा की और जल्द ही मार्गरेट अल्वा के लिए अपने समर्थन की घोषणा करेगे।
मार्गरेट अल्वा 1974 मे पहली बार राज्यसभा के लिए चुनी गई। इसके बाद वो लगातार राज्यसभा सदस्य रही और साल 1999 मे लोकसभा के लिए चुनी गई। वो केद्र मे मत्री भी रही साथ ही अल्वा राजस्थान, गोवा की राज्यपाल भी रह चुकी है। कर्नाटक की रहने वाली मार्गरेट अल्वा पाच बार सासद रहने के अलावा राजीव गाधी कैबिनेट और नरसिम्हा राव की सरकार मे कैबिनेट मत्री रह चुकी है।
मार्गरेट अल्वा का जन्म 14 अप्रैल 1942 को कर्नाटक के मगलौर मे हुआ था। उन्होने 1969 मे राजनीति मे कदम रखा और काग्रेस से जुड़ी। वह काग्रेस सगठन के भीतर कई पदो पर रही। 2008 मे अल्वा ने काग्रेस हाईकमान पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया था। उस वक्त वह महाराष्ट्र, मिजोरम और पजाब-हरियाणा की प्रभारी थी। उनको काग्रेस महासचिव के पद से हटा दिया गया था। हालाकि दोबारा जब उनके रिश्ते ठीक हुए तो उन्हे उाराखड का राज्यपाल बनाकर भेजा गया।
वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है और नामाकन की अतिम तारीख 19 जुलाई है। चुनाव छह अगस्त को होगा।