छापेमारी मे करोड़ो रुपए की हेराफेरी का हुआ खुलासा, अधिकारियो ने कोल वाशरियो और डिपो मे दी थी दबिश

Share

रायपुर, 16 जुलाई 2022। रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जाजगीर-चापा जिले की कोल वाशरियो एव कोल डिपो मे गड़बडि़यो की शिकायत की जाच के लिए एक सप्ताह पूर्व राज्य सरकार के जाच दल ने छापा मारा था, जिसमे बड़ी गड़बडि़या सामने आई है. कोल वाशरियो एव कोल डिपो पर राज्य सरकार के खनिज, राजस्व, पुलिस, जीएसटी विभाग, पर्यावरण विभाग के सयुक्त जाच दल ने ताबड़तोड़ छापे मारे थे.
प्रारभिक आकलन मे जीएसटी, माईनिग रायल्टी मे लगभग 300 करोड़ रुपए राशि की गैर कानूनी रूप से हेराफेरी सामने आई हैै. पर्यावरण नियमो का उल्लघन भी पाया गया है. कुछ मामलो मे शासकीय भूमि, नॉन डायवर्टेड जमीन तथा आदिवासियो की जमीन का उपयोग पाया गया है. कुछ जगहो मे नहर के रास्ते का गैर कानूनी रूप से उपयोग किया जा रहा है. विस्तृत विवेचना मे अभी एक सप्ताह और लगेगा. गौरतलब है कि कोल वाशरियो एव कोल डिपो मे कोयले के स्टाक मे गड़बड़ी सहित अन्य शिकायतो के मद्देनजर छाीसगढ़ सरकार की ओर से खनिज, राजस्व, पुलिस एव जीएसटी विभाग के अधिकारियो की गठित की गई सयुक्त टीमो ने 10 दिन पूर्व दबिश दी थी. कोयले के स्टाक सहित आवक-जावक, पर्यावरण नियम के उल्लघन, भूमि सबधी दस्तावेजो मे कमिया, वेवब्रिज के कैलिब्रेशन मे अतर एव अन्य कमियो की जाच की जा रही है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply