अम्बिकापुर@विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर 20 को

Share

अम्बिकापुर,16 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशाल स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 जुलाई 2022 को किया जाएगा। इस शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच उपचार का लाभ के साथ इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर पुण्य के भागी बन सकते हैं। शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने शिविर स्थल पर रक्त दाताओं के लिए रिफ्रेशमेन्ट ( फल, ग्लूकोज़ पानी आदि) मरीजों के लिए बेड आदि की समुचित व्यवस्था करने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगा दी है। सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र दरिमा में चिकित्सा अधिकारी डॉ रुचिरा डॉ जनेश्वर सिंह, श्री अमित पांडेय, श्री शैलेन्द्र गुप्ता व स्टाफ नर्स कामना शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में डॉ शारदा देवी भगत, डॉ प्रेम सुख केरकेट्टा, श्री अनिल सिंह तिर्की, श्रीमती कविता सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में डॉ आशा राम जगत, डॉ दीपक, श्री सुनील कुमार कुजूर, श्री अशोक पुरकैत, श्रीमती निमिता कच्छप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपाट में डॉ मिराज फातिमा, डॉ आरएस सिंह, श्री कमलेश्वर प्रसाद श्रीमती रूपा एक्का, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में डॉ जीआर कुर्रे, श्री अजय कुमार, श्री श्रवण बंजारे, प्रियंका टोप्पो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में डॉ जगरानी कुजूर, डॉ संतोष सिंह, श्री सरदाकर भोई, श्रीमती रीता थॉमस, श्रीमती संगीता गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुण्ड्रा में डॉ शंकर मार्शल टोप्पो, डॉ इमरान, श्री हरिहर सिंह, श्री राम किशोर व अतिशु टोप्पो, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में डॉ आयुष जायसवाल, डॉ राम सुंदर, श्रीमती सुमन केरकेट्टा, देवेंद्र प्रधान, साक्षी एक्का, पुलिस लाइन अस्पताल अम्बिकापुर में डॉ महेंद्र साहू, डॉ सूरज सिंह, श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती मरियम मिंज, श्री भूपेन्द्र राजवाड़े, अनुषा चौधरी एवं राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यलय सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में डॉ विकास पांडेय, श्रीमती हेलेन सिन्हा, श्री अशोक गुप्ता, श्रीमती अंजुला मिश्रा एवं श्रीमती शबनम की ड्यूटी लगाई गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply