अम्बिकापुर@कमिश्नर ने दिया स्वच्छता का संदेश

Share


अम्बिकापुर,16 जुलाई 2022(घटती-घटना)। संभाग प्रमुख कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र ने शनिवार को कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ श्रम दान कर परिसर की साफ-सफाई में हाथ बटाया। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए खुद सफाई पसंद बनने और दूसरों को प्रोत्साहित करने की बात कहीं। शनिवार को प्रातः करीब 7ः30 बजे कमिश्नर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय परिसर की सफाई में जुटे। बरसात शुरू होने से परिसर के बाहर बड़े-बड़े घास व झाड़ी उग आए थे जिसे उखाड़ कर एक स्थान पर रखा गया। इसी प्रकार कार्यालय परिसर में अंदर के हिस्से में भी सफाई अभियान चलाया गया।
ज्ञातव्य है कि कमिश्नर श्री चुरेन्द्र साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुये कार्यालय व आसपास को स्वच्छ रखने अधिकारियों को निर्देशित करते है। कार्यालयों के निरीक्षण हो या बैठक उनके लिए साफ-सफाई एक जरूरी बिंदु अवश्य रहता है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply