अम्बिकापुर,16 जुलाई 2022(घटती-घटना)। आज उपनिदेशक एलीफेंट रिजर्व सरगुजा अम्बिकापुर (छ0ग0) के तमोर- पिंगला अभ्यारण्य में श्री केनी मैचया वनसंरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्रीय संचालक (एलीफेंट रिजर्व) सरगुजा के मार्गदर्शन में तथा एलीफेंट रिजर्व सरगुजा के उपनिदेशक श्रीमती प्रभाकर खलखो के निर्देशन एवं उपस्थिति में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा अभ्यारणय के मैदानी अमलों को एक दिवसीय वन्यप्राणी संरक्षण एवं संर्वधन पर क्षमता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ0 एम.एल. नायक एवं डॉ0 आर. पी. मिश्रा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । उक्त प्रशिक्षण का आयोजन गेम रेंजर खोंड़ श्री प्रभू नारायण राम, गेम रेंजर तमोर श्री कमलेश राय तथा गेम रेंजर पिंगला श्री अजय कुमार सोनी के द्वारा किया गया । वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा किट वितरणवाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा तमोर पिंगला के 15 पेट्रोलिंग कैम्पस के लिए 15 वाटर फिल्टर ( 20 ली0), 15 सोलर लैम्पस, 06 सोलर पंखे एवं 46 पानी बॉटल (थरमस) का वितरण उपनिदेशक श्रीमती प्रभाकर खलखो तथा वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ आर. पी. मिश्रा के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम श्री अजय कुमार सोनी गेम रेंजर पिंगला के द्वारा कराया गया।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …