दो सगे भाई वर्दी पहनकर देते थे वारदात
को अजाम,दिन मे रेकी और रात मे चोरी
भोपाल, 16 जुलाई 2022। पुलिस की वर्दी पहनकर चोरी की वारदात को अजाम देने वाले दो सगे भाई असली पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। पुलिस ने नकली पुलिस गैग का पर्दाफाश करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर किया है। आरोपियो के पास से लाखो का सामान बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल मे नकली पुलिस गैग पुलिस की नाक मे दम कर रखा था। गैग के सदस्य पुलिस की वर्दी पहन कर पहले बाइक से रेकी करते थे। गैग मे शामिल दोनो सगे भाई के गिरोह ने भोपाल मे कई चोरी की वारदात को अजाम दिया था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए पुलिस की खाकी वर्दी पहनते थे। आरोपी ओला और रैपीडो मे बाइक टैक्सी चलाते थे।
पुलिस ने बताया कि दिन मे रेकी कर रात मे चोरी की वारदात को अजाम देते थे। एक भाई भोपाल मे चोरी करता और दूसरा भाई इदौर मे माल को ठिकाने लगाता था। भोपाल क्राइम ब्राच की टीम ने आरोपियो को दबोचा है। आरोपियो के पास से लाखो का सामान भी बरामद हुआ है। आरोपियो से पूछताछ मे कई चोरियो के खुलासे होने की उम्मीद है।
