रायपुर , 15 जुलाई 2022। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मडल मे टीटीई ट्रेनो मे हैड हेल्ड टर्मिनल डिवाईस (एचएचटी) से टिकटो की जाच करते दिखाई देगे। इसके लिए रायपुर मडल मडल को 96 एचएचटी मशीन मिली है। रायपुर मडल मे दुर्ग बेसड टिकट चेकिग स्टाफ को 96 हैड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस (एचएचटी) 4′ सिम के साथ दी जा रही है जिससे टीटीई ट्रेनो मे खाली बर्थ की सूचना देगे और तत्काल आरएसी-वेटिग सूची के यात्रियो का टिकट कफर्म हो जाएगा। इससे यात्रियो को आरक्षित सीटो का लाभ मिलेगा।
इसी कड़ी मे शुक्रवार को वरिष्ठ मडल वाणिज्य प्रबधक डॉ विपिन वैष्णव ने 4 हैड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस रायपुर रेल मडल के टीटीई को सौपी इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबधक दुलार साय चौहान रायपुर रेल मडल के टीटीई उपस्थित रहे।
रायपुर रेल मडल मे प्रथम चरण मे एड टू एड ट्रेनो मे यह सुविधा दी जा रही है रायपुर रेल मडल से चलने वाली दुर्ग -अबिकापुर एक्सप्रेस मे 16 जुलाई से टिकट चेकिग का कार्य हैड हेल्ड टर्मिनल्स द्वारा ही किया जाएगा साथ ही आगामी दिनो मे सपर्क क्राति गाड़ी मे भी हैडल टर्मिनल से चेकिग की जाएगी इसके लिए पहले चरण मे सेटर फॉर रेलवे इफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) दिल्ली से रायपुर मडल के टिकट जाच कर्मियो को प्रशिक्षित जा चुका है और बाकी कर्मियो के प्रशिक्षित हो जाने के बाद जल्द ही हैड हेल्ड टर्मिनल मशीनो का उपयोग यात्रा के दौरान बर्थ आवटन मे किया जाएगा।
हैड हेल्ड टर्मिनल मशीन – हैड हेल्ड टर्मिनल मशीन आई पैड साइज की डिजिटल डिवाइस है। इसमे यात्रा करने वाले यात्रियो का रिजर्वेशन चार्ट उपलध रहेगा। मशीन जीपीआरएस के जरिए यात्री आरक्षण प्रणाली के केद्रीय सर्वर से जुड़ी रहती है। इसलिए जहा भी स्टेशन पर ट्रेन रुकती है, टिकटो की बुकिग का विवरण अपडेट हो जाता है। इसके जरिए टीटीई सीट कफर्मेशन, कैसिलेशन, पेनाल्टी, अतिरिक्त किराया आदि का काम भी कर सकेगे। साथ ही टीटीई कोच की वाटर सप्लाई इलेक्टि्रसिटी बेडरॉल टॉयलेट क्लीनिग पैसेजर को आवश्यक चिकित्सा सुविधा के लिए परस्पर सचार कर सकेगे । इससे यात्रियो को लाभ मिलेगा।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …