जिला विकास समन्वय एव निगरानी समिति की बैठक सपन्न
सूरजपुर, 15 जुलाई 2022। जिला विकास समन्वय एव निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला पचायत सभा कक्ष मे जनजातीय कार्य मत्रालय के केद्रीय राज्य मत्री एव सरगुजा सासद श्रीमती रेणुका सिह की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे केद्रीय राज्य मत्री श्रीमती रेणुका सिह ने केद्रीय योजनाओ के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर इफ्फत आरा ने केद्र एव राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी तथा सभी योजनाओ का विभिन्न विभागो द्वारा किए जा रहे कार्य पेशन, राशन, मजदूरी भुगतान राजस्व मामले, दिव्याग प्रमाण पत्र, आरबीसी के प्रकरणो का तीव्रता से निराकरण किया जा रहा है की जानकारी दी। सासद श्रीमती रेणुका सिह ने जिले के सभी विभाग के अधिकारियो को बेहतर समन्वय कर शासन की योजनाओ का क्रियान्वयन करने निर्देशित किया। उन्होने मनरेगा अतर्गत सचालित कार्यो की जानकारी ली तथा मनरेगा के मजदूरी भुगतान समय अवधि मे करने निर्देश दिया। जिले मे खाद की समस्याओ को लेकर चिता प्रकट करते हुए डीएपी खाद सहित अन्य खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने बिजली समस्या एव ट्रासफार्मर खराब का समय अवधि मे परिवर्तित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले मे चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली तथा सबधित विभाग को गुणवाापूर्ण कार्य कर पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होने पालतू पशु एव आवारा पशु के बेहतर व्यवस्था के लिए चारागाह की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा चरवाहा मे रखने के लिए भी कहा एव आवारा पशुओ की पहचान के लिए टैग लगाने की व्यवस्था पर जोर दिया गया।
केद्रीय राज्य मत्री ने जिले के पहुच विहीन गावो मे सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाय के तहत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बरसात के कारण खराब हुए सड़क को मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होने अस्पतालो मे साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवाा पर भी बल देते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देशित किया। उन्होने सस्थागत प्रसाद व्यवस्था की जानकारी ली तथा सस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने निर्देशित किया। उन्होने प्रधानमत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत हुए कार्यो की गुणवाा की जानकारी ली। जिला पचायत सीईओ लीना कोसम ने बिदुवार जानकारी दी।
बैठक मे सासद श्रीमती रेणुका सिह ने मनरेगा, दीनदयाल अत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमत्री आवास योजना, प्रधानमत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एव शहरी, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमत्री कृषि सिचाई योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, स्मार्ट सिटी मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम फसल बीमा योजना की समीक्षा की तथा सम्बधित विभाग को निरतर कार्य करने कहा। उन्होने जोबगा ग्राम मे पानी की ज्यादा समस्या है वहा डीएमएफ मद से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।
केद्रीय राज्य मत्री एव सरगुजा सासद श्रीमती रेणुका सिह ने अधिकारियो को विभिन्न योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकाश लोगो को योजनाओ की जानकारी नही है उन्हे जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करे और उन्हे लाभ दिलाए। उन्होने सचालित योजनाओ का निरतर निगरानी करते हुए बेहतर समन्वय कर योजनाओ का क्रियान्वयन करने तथा जनता की हर प्रकार के समस्याओ का समय अवधि मे निराकरण करने कहा। उन्होने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीम भाव से अपनी जनता को परिवार समझकर कार्य करे, जिला निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा। बैठक मे जनप्रतिनिधि गण, दिशा समिति के सदस्य एव विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।