काकेर@नक्सलियो ने अतागढ़ विधायक को दी धमकी

Share


बैनर लगाकर बताया खदान मालिको का एजेट
बैनर मे विधायक को आदिवासी विरोधी और पुलिस बुद्धि बताकर की बहिष्कार की माग
काकेर, 15 जुलाई 2022
। नक्सलियो द्वारा आय दिन किसी ना किसी गतिविधि के माध्यम से आम जनता मे डर फैलाने की कोशिश की जाती है। वो विभिन्न तरीके से अपनी ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करते रहते है । इस बार नक्सलियो ने बैनर लगाकर अतागढ़ विधायक अनूप नाग को धमकी दी है। नक्सलियो ने बैनर मे अतागढ़ विधायक को आदिवासी विरोधी बताया है और खदान मालिको का एजेट बताकर उनका बहिष्कार करने को कहा है। पखाजूर से 4 किलोमीटर दूर क्कङ्क 33 के पास नक्सलियो ने विधायक अनूप नाग के विरोध मे यह बैनर लगाए है। नक्सलियो ने बैनर मे विधायक पर खदान मालिको के एजेट होने का गभीर आरोप लगाया है। लगाए गए बैनर मे कहा गया है कि अनूप नाग खदान मालिको के एजेट के तौर पर काम कर रहे है। इसलिए उनका बहिष्कार किया जाए। इसके साथ ही नक्सलियो ने बैनर मे अनूप नाग को पुलिस बुद्धि बताते हुए उनका विरोध करने की बात की है।
बहरहाल नक्सलियो द्वारा विधायक नाग को मिली सीधी धमकी को अतागढ़ एसडीओपी अमर सिदार ने गभीरता से लेते हुए विधायक के दफ्तर और घर पर जेड प्लस सुरक्षा तैनात कर दी है। सिदार ने बताया कि विधायक के दफ्तर और घर पर जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा तैनात की गई है। श्री नाग की सुरक्षा मे 22 जवान तैनात है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र का विधायक होने के कारण उन्हे पहले ही जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply