बैकुण्ठपुर@क्या अच्छे किरदार वाले खलनायक बनकर काम कर रहें हैं थाना प्रभारी?

Share

  • क्या बैकुंठपुर मनेंद्रगढ़ढ़ चिरमिरी व पटना थाना अंतर्गत जारी अवैध कारोबार पूरी तरह होंगे बंद?
  • मनेंद्रगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब व जुआ का होता है अवैध कारोबार जारी।
  • मनेंद्रगढ़ शहर में कई जगह खुलेआम परोसी जाती है अवैध शराब।
  • चिरमिरी सहित पटना पुलिस थाना अंतर्गत होता है कोयले सहित कबाड़ड़ का अवैध कारोबार।
  • जिले में नए पुलिस अधीक्षक के आते ही दो पुलिस थानों में हुई है कार्यवाही।
  • चिरमिरी में कबाड़ड़ वहीं मनेंद्रगढ़ में जुआ खेलते पकड़े गए जुआड़ी-सूत्र।
  • क्या पूरे जिले में बंद होगा जुआ,शराब सहित कोयले व कबाड़ का अवैध कारोबार?
  • नए पुलिस अधीक्षक से लोगों को है उम्मीद,बंद होंगे अवैध कारोबार।
  • रवि सिंह-
    बैकुण्ठपुर 15 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया जिले के शहरी थाना क्षेत्रों में जो प्रमुख पुलिस थाने हैं। उनमें सबसे चर्चित पुलिस थानों की यदि बात की जाए जहां आने के लिए प्रभारी बनने के लिए जिन पुलिस थानों के लिए होड़ लगी रहती है उनमें प्रमुख पुलिस थाने हैं चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, पटना, बैकुंठपुर, चरचा यह सभी पुलिस थाने ऐसे पुलिस थाने हैं जहां अवैध कई प्रकार के अवैध कारोबार संचालित होते हैं और वह भी बिना डर भय के अवैध कारोबार में संलिप्त लोग अपना कारोबार करते हैं क्योंकि उन्हें पुलिस का डर नहीं होता उन्हें कानून से भय नहीं होता क्योंकि उन्ही का कहना होता है सब कुछ जमा जमाया है तो डरना कैसा।
    मनेंद्रगढ़ में अवैध शराब सहित बड़े स्तर पर जुआ फड़ होता है संचालित
    पुलिस थाना मनेंद्रगढ़ अंतर्गत यदि बात की जाए तो यहाँ बड़ी मात्रा में अवैध शराब खपाई जाती है लोगों को खुलेआम परोसी भी जाति है क्योंकि मध्यप्रदेश सीमा से बिल्कुल करीब होने की वजह मध्यप्रदेश की शराब यहां लाई जाती है और खुलेआम ढाबों व होटलों में परोसी जाती है। मनेंद्रगढ़ शहर के बीचों बीच कई होटलों में यह कारोबार संचालित होता है और लोग बैठकर खुलेआम शराब पीते मिल जाते हैं जिन पर कार्यवाही कभी नहीं हुई। मनेंद्रगढ़ में जुए का अंतरराज्जीय फड़ संचालित होता है और बड़ी दूर दूर से लोग जुआ खलेने यहां आते हैं यह भी सर्वविदित होने उपरांत कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है यह बात भी सभी जानते हैं। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के आते ही एक जुआ फड़ पर जहां कार्यवाही कर पुलिस थाना प्रभारी ने अपने तरफ से पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया वहीं अब उन्ही पर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि जब वर्षों से जुआ फड़ और अवैध शराब का कारोबार वहां संचालित होता आ रहा है ऐसे में पहले कितनी कार्यवाहियां उन्होंने की जबकि वह दो वर्षों से वहां पदस्थ हैं।
    चिरमिरी थाना क्षेत्र में जुआ,कोयले और कबाड़ का होता है अवैध कारोबार
    पुलिस थाना चिरमिरी चूंकि कालरी क्षेत्र है और यहां एसईसीएल की खदानें स्थित हैं और कई खदानें जो बंद हो चूंकि हैं उनके लोहे तांबे के तार का यहां बड़े स्तर पर कारोबार होता है और बेधड़क होकर यह कारोबार कारोबारी करते हैं ऐसा प्रायः देखा जा सकता है। जुआ फड़ संचालन के मामले में भी चिरमिरी अछूता नहीं है यहां एसईसीएल कालोनियों के खाली पड़े घरों में खुलेआम जुआ फड़ संचालित होता है जिसमे सफेदपोश लोग भी शामिल होकर फडों का संचालन करते हैं यह बात भी किसी से छुपी नहीं है। कोयले का भी अवैध परिवहन यहां से किया जाता है जिसमें भी बड़े बड़े लोग शामिल हैं। चिरमिरी पुलिस थाना अंतर्गत अवैध कारोबार बड़े स्तर पर संचालित है इसबात की पुष्टि इसी बात मात्र से भी होती है कि खुद क्षेत्रीय विधायक जो चिरमिरी में ही निवास भी करते हैं ने स्वयं पुलिस थाना पहुंचकर अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने ज्ञापन दिया था जो चर्चा का विषय भी बना था। चिरमिरी पुलिस ने भी नए पुलिस अधीक्षक के आगमन पर उनका स्वागत मनेंद्रगढ़ पुलिस की ही तरह किया है और अवैध कबाड़ पकड़कर एक अपराध पंजीबद्ध किया है ऐसी सूचना है।
    बैकुंठपुर,पटना,चरचा में भी होते हैं अवैध कारोबार
    जिले के पुलिस थाना बैकुंठपुर, पटना, चरचा में भी अवैध कारोबार होते हैं जिसमें सबसे चर्चित पुलिस थाना पटना है जहां कोयला, जुआ, गांजा, नशीली दवाओं का बड़े स्तर पर कारोबार किया जाता है। पुलिस थाना पटना अंतर्गत जारी अवैध कारोबारों पर भी वर्तमान थाना प्रभारी अंकुश लगा पाने में असफल रहें हैं ऐसा अवैध कारोबार जारी रहने से पता चलता है। बैकुंठपुर व चरचा पुलिस थाना अंतर्गत भी जुआ सहित नशीली दवाओं का कारोबार होता है यह सभी को मालूम है।
    क्या बंद होंगे अवैध कारोबार,नए पुलिस अधीक्षक से लोगों को है उम्मीद
    जिले के विभिन्न पुलिस थाना अंतर्गत जारी अवैध कारोबार क्या बंद होंगे? अवैध कारोबार बंद हो ऐसा नए पुलिस अधीक्षक से लोगों को उम्मीद है। नए पुलिस अधीक्षक के लिए कोरिया जिला चुनौतियों से भरा जिला है क्यूंकि यहां अवैध कारोबारियों की संख्या अधिक है और कई तरह के अवैध कारोबार संचालित होते हैं, वहीं अवैध कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें कानून का भी डर नहीं है ऐसे में कैसे उनपर नकेल कसी जा सकेगी यह नए पुलिस अधीक्षक की सूझबूझ से ही संभव हो सकेगा।
    पुराने फिल्मों के अच्छे किरदार वाले खलनायक बनकर काम कर रहें हैं थाना प्रभारी
    जिले में यदि पुलिसिंग की बात की जाए तो थाना प्रभारियों का एक ऐसा किरदार पुरानी फिल्मों की तरह सामने आएगा जिसमें एक खलनायक का किरदार कर रहे नायक की छवि देखने को मिलेगी जो अवैध कारोबार में भी ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त रहता था।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply