लखनऊ@अज्ञात बदमाशो ने दो पत्रकारो को मारी गोली,इलाके मे फैली सनसनी, मौके से हमलावर फरार

Share


लखनऊ, 15 जुलाई 2022। उार प्रदेश के सोनभद्र जिले मे दो अज्ञात हमलावरो ने दो पत्रकारो पर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी है। इस हमले से इलाके मे दहशत का माहौल है। दोनो पत्रकारो को बीएचयू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीडि़तो की पहचान श्याम सुदर पाडे और लड्डू पाडे के रूप मे की गई है, दोनो की उम्र लगभग 30 साल है। वही सोनभद्र जिले के एएसपी विनोद कुमार सिह ने बताया कि, दो पत्रकार श्याम सुदर पाडे और लड्डू पाडे कलियारी बाजार स्थित एक रेस्तरा मे चाय पीने गए थे। एएसपी ने कहा, “इस बीच, दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आए और दोनो पत्रकारो पर दो से तीन राउड फायरिग कर मौके से फरार हो गए। घटना से दहशत फैल गई और स्थानीय लोगो ने तुरत पुलिस को सूचना दी।
एएसपी सिह ने कहा कि दोनो को पहले वैनी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र ले जाया गया, जहा डॉक्टर ने उन्हे जिला अस्पताल और आगे बीएचयू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सिह ने कहा, हम मामले की जाच कर रहे है, जल्द ही हम पीडि़त पत्रकारो का बयान भी दर्ज करेगे। फिलहाल पुलिस जाच मे जुट गई।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply