नई दिल्ली@मानसून सत्र के दौरान अब धरना नही दे पाएगे सासद

Share


नई दिल्ली, 15 जुलाई 2022। मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है। इसके लिए केद्र सरकार ने तैयारिया पूरी कर ली है। कोरोना सकट के बीच शुरू होने जा रही मानसून सत्र के लिए प्रमुख विपक्षी दलो ने भी केद्र सरकार को घेरने के लिए मुद्दो की बड़ी सूची तैयार कर ली है । इसके पहले महासचिव पीसी मोदी ने आज एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक ससद मे किसी भी धरने की अनुमति नही दी जाएगी।
आपको बता दे कि ससद के इस सत्र के काफी हगामेदार रहने के आसार है। विपक्ष के पास महगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना जैसे ऐसे कई मुद्दे है, जिसपर सरकार के साथ तकरार देखने को मिल सकती है। राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी के एक नए आदेश के अनुसार, ससद सदस्य किसी भी धरने या हड़ताल के लिए इसके परिसर का उपयोग नही कर सकते है।
पीसी मोदी के आदेश मे कहा गया है, “सदस्य किसी भी प्रदर्शन, धरना, हड़ताल, उपवास या किसी धार्मिक समारोह को करने के उद्देश्य से ससद भवन के परिसर का उपयोग नही कर सकते है।उन्होने सदस्यो से सहयोग की अपील की है।
वही, काग्रेस ने इस फैसले का विरोध किया है। पार्टी के मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर इस फैसले पर तज कसा है। उन्होने आदेश की चिट्ठी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विश्वगुरु की नवीनतम सलाह- धरना मना है!


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply