आरोपी व अपचारी बालक के कब्जे से पुलिस ने जब्त की तीन दो पहिया वाहन
अम्बिकापुर,15 जुलाई 2022(घटती-घटना)। शहर से लगातार हो रही बाइक चोरी को देखते हुए एसपी ने थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं चोरों को पकडऩे के लिए टीम भी गठित किया गया है। पतासाजी के दौरान टीम ने चोरी की तीन दो पहिया वाहन के साथ एक नबालिग सहित युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों शहर के अलग-अलग स्थान से चोरी कर बाइक अपने-अपने घर में रखे थे। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय चक्रधारी ग्राम अम्हर थाना पटना जिला कोरिया निवासी अंबिकापुर नमनाकला में रहकर काम करता है। इसकी बाइक 12 जुलाई को रिलायसं सुपकर मार्केट के पास से चोरी हो गई थी। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। एसपी भावना गुप्ता द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के दिशा निर्देश पर थाना अम्बिकापुर से बाइक चोरी के लिए एक टीम गठित किया गया। टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली की उनगपारा निवासी मनोज गुप्ता व एक अपचारी बालक चोरी का मोटरसायकल रखने की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों मिलकर मायापुर पावर हाउस के पास से एक्टिवा स्कुटी क्रमांक सीजी 11 एसी 6535, पोस्ट ऑफिस के पास से टीव्हीएस मोपेड व समसुदोहा अस्पताल के पास से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीके 3275 को चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों के घर से चोरी की तीन दो पहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी उनगपारा निवासी मनोज गुप्ता के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। कार्रवाई में टीम में शामिल निरीक्षक भारद्वाज सिंह, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डा. प्रशांत देवांगन, उपनिरीक्षक रामनरेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक सियाराम, सुमार साय, आरक्षक जयदीप सिंह, रूपेश महत, कुंदन सिंह, शिव राजवाडे, लालभुवन सिंह पैकरा, इदरिस खान सक्रिय रहे।
हिरासत में लिए गए अपचारी बालक थाने से फरार होकर की
साइकिल चोरी
बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने अपचारी बालक को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई थी। उसे थाने में बैठने के लिए बोला गया था। पर शुक्रवार की सुबह मौका पाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अपचारी बालक को फरार होने की बात पता चली तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। तत्काल उसे तलाश करने के लिए टीम निकल पड़ी। कोतवाली टीआई भारद्वाज ङ्क्षसह ने बताया कि अपचारी बालक थाने से कुछ ही दूरी पर था। उसे बरामद कर लिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि थाने से फरार होने के बाद अपचारी बालक रास्ते में साइकिल भी चोरी किया था।