पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने किया कोहली का बचाव, यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो

Share

ANI नई दिल्ली 15 जुलाई 2022I पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बचाव किया है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सस्ते में आउट हो गए। बाबर ने ट्विटर पर संदेश के जरिये कोहली का बचाव किया। उन्होंने लिखा ,‘‘ यह दौर भी बीत जायेगा। मजबूत बने रहो। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बचाव किया है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सस्ते में आउट हो गए। बाबर ने ट्विटर पर संदेश के जरिये कोहली का बचाव किया। उन्होंने लिखा, यह दौर भी बीत जायेगा। मजबूत बने रहो।’’ इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दूसरे वनडे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली का बचाव किया था।

रोहित ने कहा था ,‘‘ उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतना महान बल्लेबाज है और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है। यह हर क्रिकेटर के साथ होता है। महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढाव आये हैं।’’ बटलर ने भी कोहली का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ कोहली भी इंसान है और कुछ मैचों में उसका स्कोर खराब हो सकता है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक है। इतने साल से इतना शानदार खेल रहा है और सभी खिलाड़ियों के कैरियर में खराब दौर आता है।

विरोधी कप्तान होने के नाते मैं इतना कह सकता हूं कि उसके जैसे खिलाड़ी को एक पारी की जरूरत है लेकिन उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ नहीं बनाये।’’ कोहली इस साल खेले सात वनडे मैचों में 158 रन ही बना सके हैं जिनमें सिर्फ दो अर्धशतक है। वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर और इमामुल हक के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

Disclaimer:घटती-घटना ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply