आ गई कोरोना कोरोना महामारी की एक नई लहर! डब्ल्यूएचओ ने की मास्क पहननने की गुजारिश

Share

वर्ल्ड डेस्क, वाशिंगटन 15 जुलाई 2022I  अमेरिकी विशेषज्ञों के मुताबिक नए सब-वैरिएंट के फैलने का संकेत यह है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि बीए.5 बीए.4 से संबंधित सब-वैरिएंट है। इसकी वजह से पिछले एक हफ्ते में दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 30 फीसदी बढ़ी है…कोरोना वायरस महामारी ने फिर से सिर उठा लिया है। ढाई साल से कहर ढा रहे कोरोना वायरस के एक नए सब-वैरिएंट ने अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के इस सब-वैरिएंट को बीए.5 नाम से जाना जा रहा है। कई विशेषज्ञों ने इसे अब तक सबसे अधिक संक्रामक सब-वैरिएंट बताया है। इसके तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दुनिया के तमाम देशों से मास्क पहनना फिर से अनिवार्य करने की गुजारिश कर चुका है।

अमेरिकी विशेषज्ञों के मुताबिक नए सब-वैरिएंट के फैलने का संकेत यह है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि बीए.5 बीए.4 से संबंधित सब-वैरिएंट है। इसकी वजह से पिछले एक हफ्ते में दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 30 फीसदी बढ़ी है। डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल रेयान के मुताबिक यूरोप में इस सब वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामलों में कम से कम 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि चूंकि अब लोग जांच नहीं करवा रहे हैं, इसलिए मुमकिन है कि संक्रमित लोगों की असली संख्या इससे कहीं ज्यादा हो। उधर चीन में भी बीए.5 से संक्रमित लोगों की संख्या बीते एक हफ्ते में तेजी से बढ़ी है। अमेरिका में यह डोमिनेंट स्ट्रेन (सबसे प्रभावशाली) हो चुका है। इस बात की पुष्टि अमेरिकी एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने भी की है। अमेरिकी राष्ट्रपति की कोविड-19 रिस्पॉन्स यूनिट के कॉ-ऑर्डिनेटर डॉ. आशीष झा ने टीवी चैनल सीएनएन से कहा- ‘हमने देखा कि कोरोना वायरस तेजी विकसित होता रहा है। इसलिए हम अब सामने आई स्थिति के लिए पहले से तैयार थे। मैं अमेरिकावासियों को जो संदेश देना चाहता हूं, वह ये है- बीए.5 की हम निकटता से निगरानी कर रहे हैं और सबसे अहम बात यह कि हम जानते हैं कि इस पर काबू पाने के लिए हमें क्या करना है।’
अमेरिका स्थित स्क्रिप्स रिसर्च में मॉलिकुलर मेडिसीन के प्रोफेसर एरिक टॉपोल ने बीए.5 को ओमिक्रोन के अब तक देखे गए तमाम संस्करणों के बीच सबसे खराब बताया है। उन्होंने एक न्यूजलेटर में लिखा है- इंसान की इम्युनिटी को भेदने की इसकी क्षमता ओमिक्रोन के तमाम संस्करणों से ज्यादा है, इसलिए इससे संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। टॉपोल ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू कहा कि अब तक पुराने संक्रमणों और वैक्सीन लगवाने के कारण जो इम्युनिटी बनी, बीए.5 उसे आसानी से भेद सकता है। लेकिन उन्होंने कहा कि इसके संक्रमण के कारण गंभीर लक्षणों के उभरने के अभी तक कोई संकेत नहीं है। फिर भी उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस ने चेतावनी दी है कि बीए.4 और बीए.5 सब वैरिएंट्स के कारण संक्रमण की नई लहर आ गई है। उन्होंने कहा- लोगों ने एहतियात घटा दिए हैं। जांच और संदिग्ध संक्रमित लोगों को अलग-थलग करना अब रोक दिया गया है। इसलिए इस बात का जायजा लेना कठिन हो गया है कि इन वैरिएंट्स का असली असर कितना है, रोग के लक्षण क्या हैं, और इलाज से उनका मुकाबला कितना प्रभावी है।


Share

Check Also

स्वीटजरलैंड@ राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड की शानदार जीत

Share @ डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति…@ पहली बार 270 का जादुई …

Leave a Reply