-राजा मुखर्जी-
कोरबा 14 जुलाई 2022 (घटती-घटना)।जिले के तीन ठेकेदारों के यहां केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की । वही आईटी विभाग की टीम ने पहले एक निजी कंपनी,पावरमेक के हैदराबाद स्थित मुख्यालय में छापा मारा था। जिसके बाद इस कंपनी में कार्य करने वाली जिले के ठेकेदारों का लिंक मिलने के बाद उनके जिले में स्थित घर व कार्यालय में आईटी विभाग की टीम ने दबिश दी और कार्यवाही भी किया। वही दिनभर आईटी विभाग की टीम ने ठेकेदारों के घर व कार्यालय में दस्तावेज खंगालती रही। देर शाम तक टीम की कार्रवाई जारी रही, वहीं जिले में एक साथ तीन ठेकेदारों के यहां आईटी टीम द्वारा छापा मारने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि, कुछ दिन पूर्व जिले में एक कोल् ट्रांसपोर्टर के यहां आईटी की टीम ने छापामार कार्यवाही की थी। वहीं एक बार फिर जिले में आईटी विभाग की कार्यवाही देखने को मिला ढ्ढ आईटी विभाग की 10 सदस्य टीम ने रवि शंकर नगर के विजय अपार्टमेंट के मर्टर नंबर सी 203 निवासी ठेकेदार दीपक ठाकुर के घर दबिश दी,वही इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर मौजूद थे कार्यवाही के दौरान घर के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं निकलने दिया गया और ना ही बाहर के किसी व्यक्ति को अंदर दाखिल होने दिया गया ढ्ढ घंटों तक आईटी विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगालती रही। वही टीम द्वारा कई दस्तावेजों को जब्त किया गया है। इसी तरह दरीं निवासी ठेकेदार कशीमुल्लाह और कोसाबाड़ी निवासी ठेकेदार एके सिन्हा के यहां की आईटी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है ढ्ढ वही दोनों ठेकेदार के मकान में आईटी विभाग की टीम ने घंटों निरीक्षण कर दस्तावेज खंगाले है ढ्ढ सूत्रों की मानें तो पावरमेंक नामक एक निजी कंपनी के हैदराबाद स्थित मुख्यालय में हुई छापा मार कार्यवाही से इसे जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल पावरमेक ने जिले में संचालित निजी विद्युत संयंत्रों में काम किया है। वही इस दौरान उक्त ठेकेदारों ने भी पावरमेक के साथ काम किया है ढ्ढ यही वजह है कि पावर मेक कंपनी में पड़े छापा के बाद लिंक मिलने के बाद उक्त ठेकेदार के यहां छापामार कार्रवाई की गई ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …