सूरजपुर@अफसरों के बदलते ही नियम भी बदल जाते है

Share

सूरजपुर 14 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। जिले में अफसरों के बदलते ही नियम भी बदल जाते है…!कुछ तो ऐसे नियम है जिनके बदल जाने से लोगो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।ऐसा ही एक नियम कन्या शाला के सामने स्थित दुकानों को लेकर सीएसपी डीके सिंह के उस कार्यकाल में लागू हुए थे जब वे कोतवाल टीआई थे।नियमो में यह था कि छात्राओं की असुविधा,जाम व असमाजिक तत्वों के जमावड़े को देखते हुए वहां ठेला,सब्जी बाजार का अन्यत्र कर दिया गया।लेकिन उनके जाते ही तमाम तुर्रम खां अफसर आये और चले गए पर इस समस्या पर किसी की नजर नही है। हो यह रहा है कि स्कूलों के समय पर जाम लग रहा है।भीड़ में छींटाकशी हो रही है पुलिस व नगरीय प्रशासन मूक दर्शक है।उन्हें शिकायत या गम्भीर हादसे का इंतजार है।जब सांप निकल जाए लकीर पीटने के अंदाज में अपनी सक्रियता बताएं।दिलचस्प यह है कोतवाली के सामने मौजूद यह केवल अब कन्या शाला ही नही है बल्कि सरकार का रोड मॉडल स्कूल आत्मानन्द विद्यालय और कन्या कालेज भी यहीं से संचालित है।बावजूद इसके न किसी जनप्रतिनिधि को चिंता है न अफसर को…?फिलहाल इस पर आत्मानन्द स्कूल के प्राचार्य ने चिंता व्यक्त करते हुए सीएमओ को एक पत्र लिखा है जिसमे दिक्कतों की ओर ध्यानाकर्षण करते तत्काल यहां से दुकानों को हटाने की कार्रवाई करने का आग्रह किया है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि स्कूल परिसर के आसपास ठेला,गुमटी,चाट ,सब्जी बाजार आदि के कारण भीड़ लगा रहता है जहाँ कई तरह के लोग जमा रहते है।छुट्टी के समय जाम की स्थिति बनती है और इससे छात्राओं को असुविधाजनक रहता है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply